सोयाबीन के किसानों को न्यूनतम 4500 रुपए और अधिकतम भाव 4816 रुपए मिले। इधर, सोयाबीन प्लांट खरीदी के भाव गरम चलने से नीमच लाइन 4875 रुपए, इंदौर लाइन 4825 के ऑफर किए गए। बारिश की उज्जैन क्षेत्र में खेंच होने से भाव वृद्धि का दौर आना बताया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 100 रुपए भाव कम चल रहे हैं। उज्जैन मंडी में डायरेक्ट प्लांट की खरीदी से भाव में खास तेजी चल रही है। किसानों के लिए अगले सीजन के सरकार के समर्थन दाम 5328 रुपए प्रति क्विंटल के घोषित किए गए हैं। इस समय तो किसान उज्जैन में कीटनाशक दवा की दुकान से हजारों रुपए की दवा खरीदी कर रहे हैं। दौलतगंज बाजार खासकर कीटनाशक दवा का केंद्र होने से यहां किसानों की तादाद दो-तीन दिन से अधिक चल रही है। अब फसल पर
बारिश की जरूरत होने से जल्द बारिश हो तो फसल से कीटों का अंत होगा। उज्जैन क्षेत्र इस साल 100% सोयाबीन से भरा हुआ है। किसानों ने अन्य फसल नहीं बोई है। कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया मंडी के ऑफ सीजन में इतनी आवक नहीं होती है लेकिन 8 से 10 दिन से किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल दाम तेजी के चलते अधिक मिल रहे हैं।
तेल बाजार : बढ़ते भाव पर रुकावट चल रही है। रिटेल में 2 रुपए लीटर की सोयाबीन तेल में गिरावट आ गई है। अब 1 लीटर का पाउच 125, मूंगफली तेल 1 लीटर का पाउच 155 रुपए का बिक रहा है। त्योहार की खरीदी तेल में कमजोर बताई गई है। इधर, गेहूं के भाव 25 रुपए गिरे सवा करोड़ की बिक्री हुई। गेहूं के भाव में मंगलवार को 25 रुपए की गिरावट आ गई। मंडी में 3700 क्विंटल गेहूं किसानों ने बेचा गज्जर गेहूं को छोड़कर सभी प्रकार के गेहूं में 25 रुपए की भाव गिरावट दर्ज की गई है। रक्षाबंधन की मांग कम आने से उच्च क्वालिटी का गेहूं महंगा नहीं हो पाया है। मंडी में करीब सवा करोड़ रुपए का गेहूं किसानों ने बेचा। लोकवन गेहूं के न्यूनतम भाव 2600, अधिकतम 3071 रुपए है, जबकि आटा निर्माण का गज्जर गेहूं 2600 से 2632 रुपए बिका है।
गेहूं लोकवन 3710 बोरी 2700 से 3071 गेहूं मालवराज 2680 से 2733 गेहूं पूर्णा 2750 से 2840 गेहूं गज्जर 2600 से से 2632 गेहूं देशी मिल 2690 से 2730 सोयाबीन आवक 4586 बोरी 4600 से 4816 चना आवक 29 बोरी 4190 से 6140 चना डालर आवक 61 बोरी 3700 से 9300 तिल्ली आवक 4 बोरी 3401 से 7499 रायड़ा आवक 3 बोरी 4000 से 6200 मसूर आवक 1 बोरी 3512 रुपए के भाव रहे। आलू आवक 600 कट्टे 500 से 1200 रुपए। प्याज आवक 7000 कट्टे 500 से 1370 रुपए। लहसुन आवक 1900 कट्टे 1500 से 8100 रुपए के भाव रहे।