Today gold rate : सोना चांदी ने छुआ नया स्तर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोना 900 चांदी 800 रुपए हुई महंगी

Saroj kanwar
3 Min Read

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी बाजार में अस्थिरता लगभग चार साल के निचले स्तर पर है।

अर्जेंटीना सरकार पेसो के गिरने से रोकने के लिए डॉलर बेच रही है।

इससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता से सोने की मांग बढ़ रही है। इसका असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव चांदी (999) 153.6

चांदी रिफाइनरी 153.1 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 12,320 रुपए, सोना जेवराती 11,490 तथा वापसी 1,1190 रुपए प्रति ग्राम।

अमेरिकी बाजार में शुरुआती कारोबार में वायदा सौदों में दिसंबर डिलीवरी सोने ने 4,000 प्रति आउंस के पार होकर नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ पहली बार सोना 4000 डॉलर के स्तर पर पहुंचा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 900 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम और महंगा होकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Also Read – सोयाबीन का सीजन शुरू होते ही भाव में गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

चांदी भी 800 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी से नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना
32.60 डॉलर बढ़कर 4,008.90 डॉलर तथा नवंबर डिलीवरी चांदी 0.453 डॉलर की गिरावट से 47.795 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के शटडाउन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के मिले-जुले बयानों से बाजार में अनिश्चितता पैदा हुई है। पहले उन्होंने डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत की संभावना जताई, लेकिन फिर अपने रुख से पीछे हट गए। इस राजनीतिक गतिरोध से निवेशक घबराहट में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीद कर रहे हैं। दरअसल, शटडाउन के कारण अमेरिका के कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी नहीं हो पा रहे। इससे वास्तविक अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी बाजार में अस्थिरता लगभग चार साल के निचले स्तर पर है।

अर्जेंटीना सरकार पेसो के गिरने से रोकने के लिए डॉलर बेच रही है।

इससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता से सोने की मांग बढ़ रही है। इसका असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है।

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव चांदी (999) 153.6

चांदी रिफाइनरी 153.1 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 12,320 रुपए, सोना जेवराती 11,490 तथा वापसी 1,1190 रुपए प्रति ग्राम।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *