बिना किसी परेशानी के साथ ही कार को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि कार की सामान्य सर्विस के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जरूरी है सर्विस
किसी भी कार की लंबी उम्र के लिए सर्विस का समय पर होना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से न सिर्फ खराब हो चुके पार्ट्स इंजन ऑयल फिल्टर को बदल जाता है बल्कि समय पर सर्विस के कारण भविष्य में आने वाली परेशानियों को भी कार से दूर रखा जा सकता है ।
इंजन ऑयल के रखे ध्यान
जब भी कार की रेगुलर सर्विस करवाए हमेशा कार में अच्छी क्वालिटी का इंजन ऑयल डलवाए। कई बार लोग थोड़े पैसे बचाने के लिए खराब क्वालिटी के इंजन ऑयल का उपयोग अपनी कार में करते हैं। ऐसा करने के कारण कार को ज्यादा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही ज्यादा समय में पैसे कार को फिर से ठीक करवाने में लगते हैं।
एयर फिलटर को बदले
कार की रेगुलर सर्विस के दौरान कार के एयर फिल्टर को चेक करना चाहिए। अगर कार में लगे एयर फिल्टर को साफ नहीं किया जाता है तो इंजन तक जरूरी मात्रा में पहुंचने वाली हवा में कमी आती है और इससे इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है जिस कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। जरूरत हो तो एयर फिल्टर को भी बदला जा सकता है।
सही ऑयल फिल्टर का करें चुनाव
अगर कार में इंजन ऑयल समय पर बदल जाए साथ में ऑयल फिल्टर को भी हर बार बदल जाए तो फिर इंजन में गंदगी जमा होने का खतरा काफी कम हो जाता हैं और फिल्टर का काम इंजन में जाने वाले तेल की गंदगी को हटाना है। अगर खराब क्वालिटी का फिल्टर लगाया जाता है तो ऑयल फिल्टर जल्दी खराब हो सकता है।
स्पार्क प्लग भी करें साफ
वैसे तो कंपनियों की ओर से कार में स्पार्क प्लग को लंबे समय तक काम करने के लिए बनाया जाता है। लेकिन कई बार यह जल्दी खराब भी हो जाते हैं। सर्विस के दौरान कार में लगी स्पार्क प्लग को भी चेक करवाना चाहिए। अगर इन पर तेल लगा हो तो इससे इंजन में आने वाली परेशानी की जानकारी पहले ही मिल जाती है लेकिन यह s ुख चुके हो तो फिर गाड़ी में समस्या आने का खतरा काफी कम रहता है।
ब्रेक और लाइट चेक करें
कार की रेगुलर सर्विस के दौरान ब्रेक को लाइट भी चेक करनी चाहिए। अगर कार में ब्रेक कम लग रही है या लाइट खराब है तो सर्विस पर बदलकर भविष्य में होने वाले हादसोंमें सुरक्षा
पाई जा सकती है।