देश में कई किसान खेती के साथ मछली पालन करके अपनी आय बढ़ा रहे है मछली पालन से किसानों के आय में बढ़ोतरी हुई है। मछली पालन करने वाले कई प्रगतिशील किसानों को देखकर अन्य किसान भी मछली पालन करना तो चाहते हैं लेकिन उनको मछली पालन प्रशिक्षण और सरकार से मिलने वाले लोन की कोई जानकारी नहीं होती है ऐसे में भी किसान चाहकर भी पर मछली पालन काम नहीं कर पाते हैं। किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको मछली पालन पर लोन और इसकी ट्रेनिंग के बारे में बताते हैं ताकि किसान मछली पालन जैसे लाभकारी व्यवसाय को करके अपने इनकम को बढ़ा सके।
मछली पालन पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी होना बहुत जरूरी है
मछली पालन करने वाले किसानों का मछली पालन पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में योजना का लाभ उठाकर आसानी से मछली पालन कर सके। यहां आपको बता दें की मछली पालन के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है। इस योजना का संचालन मध्य से विभाग मत्स्य पालन विभाग द्वारा पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत जलीय कृषि एवं मत्स्य पालकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को ₹300000 तक कारण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा ऐसी योजना के तहत मछली पालन का काम करने की इच्छुक किसानों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। ऐसे में जो किसान खेती के साथ ही अपने खेत में बने तालाब में मछली पालन करने की सोच रहे हैं तो वह इस योजना की तहत आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत किसान सहित अन्य संस्थाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है
पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत किसान सहित अन्य संस्थाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। इसके तहत मछली किसान , मछुआरे ,मत्स्य विकास निगम ,मछली श्रमिक और मछली विक्रेता ,संयुक्त देता समूह ,मछली पालन क्षेत्र ,स्वयं सहायता समूह ,मत्स्य पालन संघ ,उद्यमी और निजी फॉर्म मत्स्य सहकारी समिति ,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ,महिला एवं विकलांग व्यक्ति ,मछली किसान उत्पादक संगठन एवं कंपनियां इस योजना का लाभ उठा सकती है जो किसान पशुपालन में मछली पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं उन्हें भी सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है। इसमें बहुत ही कम ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन प्रदान किया जाता है जो मछली पालक किसान केसीसी से सस्ता लोन प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। आप अपने क्षेत्र में किसी भी सरकारी बैंक में जाकर केसीसी से अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व बैंक के नेता निर्देशानुसार बैंक द्वारा आपको 15 दिन के भीतर केसीसी जारी कर दिया जाएगा।
केसीसी किसानों को 4% की दर से ₹300000 तक का लोन मिल जाता है
केसीसी किसानों को 4% की दर से ₹300000 तक का लोन मिल जाता है। यदि किसान समय पर लोन चुका देता है तो उसे ब्याज में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है हालांकि पहली बार में किस किसान को 50000 ₹100000 का लोन ही केसीसी से मिलता है। यदि वह लोन समय पर चूका देता है तो इससे अधिक का लोन भी मिल जाता है केसीसी पर किस अधिकतम ₹300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं । पीएम मत्स्य संपन्न योजना के तहत आवेदन करते समय किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है। योजना में आवेदन हेतु किसानो को जिन भी दस्तावेजों की जरूरत होगी उन्हें आधार कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन के लिए आप योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र में जिला पशुपालन एवं मत्स्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।