कहते हैं राधा कृष्ण का होली का त्योहार सबसे ज्यादा प्रिय होता है। यही कारण है की वृंदावन बरसाना में फाल्गुन में की शुरुआत से ही होली की शुरुआत हो जाती है और यहां पर फूलों की होली से लेकर लठमार होली तक खेली जाती है। इसी तरह से फुलेरा दूज भी होली का एक प्रमुख त्यौहार है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मथुरा -वृन्दावन में होली की शुरुआत होती है । कहते हैं कि इस दिन भगवान कृष्ण ने राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली थी इसलिए इसे फुलेरा होली भी कहते हैं।
भगवान श्री कृष्ण की तरह जीवन साथी मिलता है
कहते हैं कि फुलेरादूज में कुछ उपाय किया जाए तो भगवान श्री कृष्ण की तरह जीवन साथी मिलता है। फुलेरा दूज की तिथि 11 मार्च समाचार 10:44 पर शुरू हो रही है। इसका समापन 12 मार्च को सुबह 7:13 पर होगा। ऐसे में उदया तिथि अनुसार ,फुलेरा दूज 12 मार्च को ही मनाई जाएगी। वही राधा कृष्ण की पूजा का मुहूर्त 12 मार्च सुबह 9:32 से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान अगर आप कुछ विशेष काम करें तो राधा रानी का आशीर्वाद आपको मिलेगा और आपकी लव लाइफ एकदम ठीक चलेगी साथ ही आपको मनचाहा जीवन साथी भी मिलेगा।
फुलेरा दूज पर करेंगे उपाय
अगर आपके लव लाइफ में परेशानियां चल रही है तो आप चाहते हैं कि आप लव लाइफ राधा कृष्ण की तरह प्रेम में हो तो आप फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें इसके साथ ही कृष्ण काप्रिय माखन मिश्री को भोग लगाए। ऐसा करने से राधा कृष्ण प्रसन्न होते हैं। आपकी लव लाइफ में खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं।
राधा रानी मनचाहा जीवन साथीआपको देता है
अगर आप चाहते हैं कि आपको मनचाहा जीवन साथी मिले तो उसके लिए आपको कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो घर वाले नहीं मान रहे हैं या अन्य कोई समस्या है तो फुलेरा दूज के लिए राधा कृष्ण की विधि विधान से पूजा करने के बाद एक सफेद कागज पर केसर से उस इंसान का नाम लिखें जिससे आप जीवनसाथी बनाना चाहते हैं। इसके बाद इस सफेद कागज को राधा रानी के चरणों में अर्पित कर दे। कहते हैं यह ऐसा करने से राधा रानी मनचाहा जीवन साथीआपको देता है।