Tips and Tricks : आप लोगों ने देखा होगा की बारिश के मौसम में नमी होने के कारण फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण बढ़ जाता है. इस मौसम में हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याएं होना एक आम बात है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे से इसे ठीक कर सकते है. आइये जानते है विस्तार से…
त्वचा के लिए रामबाण है नीम का पानी
आयुर्वेद में नीम को एक खास महत्तव दिया गया है. नीम शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नीम के पत्तों को पानी में अच्छे से उबालें, इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाएं. उसके बाद पानी ठंडा होने के बाद पानी से स्नान करें.
नीम का पानी त्वचा संक्रमण के लिए बेहद असरदार होता है. नीम के पत्तों में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण पाये जाते है, जो हर संक्रमण को जड़ से खत्म करते है.
दाद-खाज के लिए है रामबाण
अगर आपके शरीर पर दाद-खाज है तो आप उस पर सुहागा (बोरेक्स) का पाउडर को पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर लगा सकते है. सुहागा (बोरेक्स) का पाउडर भी एक प्रभावी घरेलू उपाय है.
इसे लगाने से जलन व खुजली को कम करता है और त्वचा को तुरंत आराम मिलता है. संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए आप प्रभावित जगह को नीम या बोरेक्स के पानी से धोने के बाद उस पर नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा सकते है.