Tight Bra breast Cancer: टाइट ब्रा पहनने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, इन बातों का रखें ध्यान 

Saroj kanwar
2 Min Read

Tight Bra breast Cancer : महिलाएं के कपड़ों में एक जरूरी कपड़ा होता है ब्रा. महिलाएं अपनी ब्रेस्ट को रिलेक्स करने के लिए ब्रा को पहनती है. कुछ महिलाओं को ब्रा पहनने से घुटन होने लगती है.

कुछ महिलाएं वायर वाली ब्रा पहनती हैं जो ज्यादा गर्मी में महिला के शरीर को सोफोकोट कर देती है. हर महिला का ब्रा पहनने की पंसद अपनी होती है. क्या आपको पता है कि ब्रा पहनने से कोई बड़ी बीमारी भी हो सकती है?

अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.  कुछ लोगों का मानना है कि टाइट ब्रा पहनने से स्तन कैंसर हो सकता है. ये उन महिलाओं में होता है जो अंडर वायर वाली ब्रा पहनती है. बता दें कि ये एक अफवाह है जो 1990 के दशक में शुरू हुई थी.

1995 में सिडनी रॉस सिंगर और सोमा ग्रिस्माजियर की किताब ड्रेस्ड टू किल में बिना कोई वैज्ञानिक अध्ययन किए यह अनुमान लगाया कि ब्रा खासकर अंडरवायर वाली ब्रा लिम्फैटिक प्रवाह को रोक सकती हैं.  

बताया जा रहा है कि अंडरवायर वाली ब्रा से टॉक्सिक मैटेरियल ब्रेस्ट के टिशू में फंस जाता है और यह ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन जाते है. उसके बाद ये अफवाह तेजी से फेल गई. लेकिन अभी तक ये साबित नहीं हुआ कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है.

आपको सच्चाई के बारे में बता दें की ब्रा कैसी भी हो उसे पहनने से कैंसर नहीं होता है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट जैसी शीर्ष संस्थाएं कहती हैं कि ब्रा के प्रकार, फिट या टाइटनेस का कैंसर से कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है.  

टाइट ब्रा से नुकसान हो सकता है जैसे ब्रा लाल निशान छोड़ देती है, कंधों पर गहरे गड्ढे बना देती है ओर कई नुकसान हो सकते है. इससे पीठ दर्द, गलत मुद्रा और ब्लज फ्लो की समस्या हो सकती है. लेकिन स्तन कैंसर नहीं हो सकता. 
 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *