भारत में बनी इस व्हिस्की ने बना दिया लोगो को अपना दीवाना ,बन गयी दुनिया की सबसे बेस्ट शराब ,यहां जाने क्या है इस शराब की एक बोतल की कीमत

Saroj kanwar
3 Min Read

शराब शौकीनों के लिए खुशखबरी है।दरअसल भारत में बनी व्हिस्की को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की में खिताब मिला है। जी हां, अमृत डिस्टिलरी ज को दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की ख़िताब से नवाजा गया है लंदन में 2024 इंटरनेशनलस्पिरिट्स चैलेंज में अमृत डिस्टिलरीज भारत कीस्पिरिट्स इंडस्ट्री व्हिस्की बेस्ट व्हिस्की अवार्ड के लिए एक महत्वपूर्ण पल था।

इस व्हिस्की ब्रांड बनाने वाले मालिक और उनके पास कितनी दौलत है

इस चेलेंज के 29 वे संस्करण में दुनिया भर के टॉप व्हिस्की ब्रांड शामिल थे। इनमें स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान के नाम प्रमुख थे लेकिन खिताब भारत के हाथ लगा। ऐसे जानते हैं कि इस व्हिस्की ब्रांड बनाने वाले मालिक और उनके पास कितनी दौलत है ।

अमृत व्हिस्की भारत की पहली सिंगल माल्ट व्हिस्की है। आज देश-विदेश में मशहूर है। इस ब्रांड को आजादी के बाद 1948 में जेएन राधाकृष्ण राव जगदाले ने शुरू किया था। उनके बेटे नीलकंठ जगदाले ने इसे आगे बढ़ाया। अमृत डिस्टिलरीज शुरुआत में इंडियन मेड फॉरेन लिकर बनाती थी यह ज्यादातर कर्नाटक और केरल के कैंटीन स्टोर्स को सप्लाई होती थी । आज जो मुख्य डिस्टिलरी है वह 1987 में बनी।

कंपनी ने बहुत तरक्की की और इससे इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया

यह कांबीपुरा में है और चार एकड़ में फैली है। 1970 में जैन राव जगदाले का निधन हो गया। उसके बाद उनकी बेटे नीलकंठ राव जगदाले ने कंपनी की कमान संभाली। वह कंपनी की सीएमडी बने। उनके नेतृत्व में अमृत डिस्टिलरीज ने नया मुकाम हासिल किया। कंपनी ने बहुत तरक्की की और इससे इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया।

भारत के तटीय इलाकों से लाई गई बेस स्पिरिट से बनाया गया था

पिता की मौत के बाद रक्षित एन जगदाले ने इस विरासत को आगे बढ़ाया। उन्होंने इसे मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में संभाला। रक्षित ने आधुनिक बाजार की जरूरत को पूरा करने के लिए कई अहम बदलाव किए। 2022 में जगदाले ने बताया कि अमृत एक नया ब्रांड ‘सिंगल माल्ट्स ऑफ इंडिया’ लॉन्च करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट के जरिये अमृत भारत के अलग-अलग हिस्सों में बेस्ट स्पिरिट खरीद करने अलग-अलग तरीकों से मेच्योर करके बेचेगी। इससे रिसर्च का पहला नतीजा था कि अमृत पीटेड इंडियन व्हिस्की। इसे भारत के तटीय इलाकों से लाई गई बेस स्पिरिट से बनाया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी 12000 बोतलों में से 1200 बोतल में भारत में 5996 रूपये में बिकी। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार जगदाले परिवार की नेटवर्थ 70 ,000 करोड रुपए से ज्यादा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *