व्हाट्सएप्प पर BlueTick को छुपाने के लिए ये ट्रिक है बड़े काम की ,नहीं पता चलेगा मैसेज पढ़ने के बाद भी

Saroj kanwar
3 Min Read

व्हाट्सएप्प हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन गया। छोटे-छोटे बड़े सभी तरह के काम व्हाट्सएप्प पर ही आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में कई चीज आसान हो तो हो जाती है। वहीं कुछ मामले में प्राइवेसी पर भी खतरा हो जाता है। कुछ लोग कई बार एप पर इतने पीछे पड़ जाते हैं की उन्हें चैटिंग पर इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है। पर सबसे ज्यादा परेशान करता है ब्लूटीक। इसके चलते कोई चाह कर भी किसी को इग्नोर नहीं कर पता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई मैसेज भेजता है।

ब्लू टिक दिखने दिखने लगे तो सेंडर प्रेशर में रहता है हमे रिप्लाई करना ही है

उदारहण के तौर पर अगर आपको कोई मैसेज भेजता है तो उसे तुरंत या थोड़ी देर में पढ़ लेते है। सेंडर को ब्लू टिक दिखने लगता है। जब ये ब्लू टिक दिखने दिखने लगे तो सेंडर प्रेशर में रहता है हमे रिप्लाई करना ही है। मगर कई बार ब्लू टिक दिखाई नहीं देता है जिससे की हमे लगता है की अगले ने मैसेज नहीं पढ़ा है। अगर आपको घंटो किसी की चैट में ब्लूटीक ही ना दिखाई न दे तो समझना की उसने ब्लू टिक को ऑफ कर रखा है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि कैसे ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं तो उसे स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

एंड्रॉइड वाले करे इस स्टेप को फॉलो

व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में मौजूद तीन डॉट मेनू आईकॉन पर टैप करें।
अब ड्रॉप डाउन मेनू से सेटिंग को सेलेक्ट करें।
सेटिंग ऑप्शन में जाकर प्राइवेसी पर टैप करें।
अब प्राइवेसी क्षेत्र में जाकर Read Receipts ऑप्शन पर जाना होगा।
अब स्विच को टॉगल करके ऑन कर दे बस इस तरह एं ड्रॉयड में आपका काम हो जाएगा।

आईफोन वाली इसतरिके को अपनाये

अपने व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में स्थित सेटिंग्स आइकन पर टाइप करें।
सेटिंग मेन्यू में जाकर प्राइवेसी सेलेक्ट करें।
इसके बादRead Receipt ऑप्शन पर जाकर टॉगल को ऑन कर दें।
ऐसा करके आप दूसरों को यह देखने से रोक देते हैं कि आपने उनके मैसेज पढ़े हैं या नहीं है। यह ध्यान रखना जरूरी है इस प्रक्रिया का मतलब यह भी है कि आप नहीं देख पाएंगे कि दूसरों ने आपके मैसेज पढ़े है या नहीं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *