साऊथ के इस डायरेक्टर अपनी एक ही कहानी से बनादी तीन भाषाओ में तीन फिल्मे ,और तीनो ने ही की छप्परफाड़ कमाई

Saroj kanwar
3 Min Read

फिल्म जगत में रीमेक बनाने का चलन पुराना हो गया। मेकर्स अक्सर दुख से दूसरों की हिट फिल्म का रीमेक बनाते हैं। कहानी से लेकर ,स्लॉट तक सभी वही होते है लेकिन भाषा बदल जाती है । इसमें साउथ के एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने अपनी ही फिल्म को तीन बार बनाया और हर बार बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर दी । यानी कहानी और मुनाफा तिगुना।

दिवंगत निर्देशक सिद्धिक मलायलम के बड़े डायरेक्टर्स में से गिने जाते हैं

दिवंगत निर्देशक सिद्धिक मलायलम के बड़े डायरेक्टर्स में से गिने जाते हैं। 90 के दशक में उन्होंने कॉमेडी फिल्म बनाकर नाम कमाया। पहले डायरेक्ट लाल के साथ मिलकर काम किया । फिर अकेले फिल्में बनाने लगे। इस बार भी अपनी काबिलियत साबित की। साल 2010 में सिद्धिक ने कॉमेडी फिल्म बनाई इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल में एक्टर दिलीप और नयनतारा को लिया वही फिल्म को टाइटल दिया गया बॉडीगार्ड ।

फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज की गई और हिट साबित हुई। लगभग 50 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया जो एक मलयालम फिल्म के लिए तगड़ा प्रॉफिट है।

तमिल में बॉडीगार्ड बनाया

सिद्धिक को फिल्म ने एक बार फिर कहानी दोहराने के लिए प्रेरित किया। इस बार तमिल में बॉडीगार्ड बनाया लेकिन नाम दिया ‘कावलन’ इस बार उन्होंने तमिल से सुपरस्टार थलापति विजय और असिन को लीड रोल में कास्ट किय। पिछली फिल्म की तरह रिलीज किया गया जिससे भी बॉक्स ऑफिस पर आंधी आदि और ब्लॉकबस्टर साबित हुयी। दुनिया भर में इस फिल्म ने 100 करोड़ का ग्रास बिजनेस किया था। एक कहानी के साथ दो बार ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी सिद्धिक शांत नहीं हुए।

बॉडीगार्ड साल 2011 में ईद के मौके पर रिलीज हुई

इस बार उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा उन्होंने एक बार फिर फिल्म को टाइटल दिया बॉडीगार्ड। वहीं सलमान खान और करीना कपूर को रोल में लिया गया हिंदी में बनी बॉडीगार्ड साल 2011 में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। 253 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। सलमान खान की बॉडीगार्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *