6 GB रैम का ये स्मार्ट फोन आ रहा है आधी कीमत में ,आज ही खरीदे इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से

Saroj kanwar
2 Min Read

एक नया स्मार्ट फोन खरीदने की जरूरत है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को POCO का एक शानदार फोन पर अच्छी डील ऑफर की जा रही है। 500 MH की बैटरी से लैस फोन को लगभग आधी कीमत पर खरीद कर ले जा सकते हैं।

यहां POCO c51 फोन की बात कर रहे हैं

दरअसल हम यहां POCO c51 फोन की बात कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर इस फोन को एमआरपी से 43% छूट के साथ ऑफर किया जा रहा है 6GB रैम वाले फोन को आप 6299 में खरीद कर ले जा सकतें हैं अगर आप अपना पुराना फोन चला कर बोर हो गए हैं तो एक्सचेंज ऑफर आपके लिए ही है। पुराना फोन देखकर अपने फोन की खरीदारी की जा सकती है।

स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स

अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप नए फोन पर 5900 तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। पोको c51 स्मार्टफोन की फीचर्स को कोई फोन को कंपनी मीडियाटेक g36 प्रोसेसर के साथ पेश करती है।

poco c51 फोन 6 पॉइंट 52 इंच की बड़ी एचडी प्लस स्क्रैच रेजिस्टेंट डिस्प्ले के साथ आता है। पोको c51 फोन एंड्रॉयड 13 जिओ एडिशन के साथ आता है।
पोको का स्मार्टफोन 5000 mah बैटरी से लैस है। पोको c51 फोन5GB virtual रैम के साथ आता है।
पोको का या स्मार्टफोन 8MP AI Dual कैमरा के साथ आता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *