जापान की ये दमदार बाइक आने वाली फिर से मार्केट में कोहराम मचाने को ,कभी था मार्केट में इसका तगड़ा रुतबा

Saroj kanwar
2 Min Read

एक समय था जब यामाहा आरएक्स 100 में भारतीय के दिलों पर राज किया। जापानी दो पहिया कंपनी की अद्भुत पेशकश एक बार फिर इंडियन मार्केट में एंट्री मार रही है। डिजाइन ,परफॉर्मेंस और एडजस्ट साउंड के दम पर इसे अपना लोहा मनवाया है।आइए यामहा RX 100 के शानदार सफर के बारे में जानते हैं।

1985 में लॉन्च की गई RX100 में 98 सीसी ,2 स्ट्रोक इंजन था जो अपने छोटे आकार के बावजूद दमदार बाइक थी। इसके 11 हॉर्स पावर के आउटपुट में जबरदस्त परफॉर्म के साथ रोमांचकारी टॉप स्पीड प्रदान की। RX 100 को एग्जास्ट नोट सुनकर ही लोग इसे पहचान लिया करते थे।

शानदार डिजाइन ने जीता दिल

बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ युवाओं yamaha RX100 का डिजाइन भी काफी बेहतर था। क्रोम एक्सेंट, स्कल्प्टेड और सिग्नेचर स्क्वायर,फ्यूल टेंक ,सिग्नेचर , हेडलाइट के साथ इसका स्लीक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ जाता है। इसको रखने वाले लोग गर्व के साथ बोला करते थे कि उनके पास RX100 है।

फिर करेंगे वापसी

हाल ही में यामहा ने RX की वापसी की घोषणा की है जिससे फैन्स काफी खुश है। खबरों की माने तो यह बड़े इंजन के साथ एमीशन नियमों को फॉलो करते हुए इंडियन मार्केट में एंट्री मारेगा।

देखना यह होगा कि इंडियन मार्केट में फिर से वापसी के बाद इसे किस तरह का रिस्पांस मिलता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इसकी कीमत एक पॉइंट 25 लाख रुपए से 1.50 लाख रुपए के बीच है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *