रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केवल 15 गेंद पर से 37 रन ठोक कर अपने आईपीएल आईपीएल करियर का आगाज करने वाले रचीं रविंद्र का बल्ला गुजरात के भी खिलाफ जमकर बोल। रचीं रविंद्र ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं गुजरात टाइटंस के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। सीएसके के इस सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले मैदान के चारों कोनों में दमदार शॉट लगाए।
रचिन रविंद्र शुरुआत में ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए
रचिन रविंद्र शुरुआत में ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंद पर छक्का और और चौका जमाते हुए पारी का आगाज किया। रचीं ने पारी की तीसरे ओवर में उमरजई के खिलाफ भी हाथ खोले औरदनदनाते हुए दो चौके लगाए। पारी के चौथे ओवर में रचीं ने उमेश यादव को निशाने पर लिया और पहले दो गेंद पर 10 रन बटोरे।
इस पारी के दौरान रचिन ने 6 चौके और तीन लम्बे लम्बे छक्के लगाए
रचिन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 रन तो केवल चार पॉइंट तीन ओवर में ही बना लिए थे। हालांकि रचित अपना पहला अर्धशतक जमाने से फिर एक बार फिर चूक गए। रचिन ने 20 गेंद का सामना करते हुए 46 रन की तेज असरदार पारी खेली । अपनी इस पारी के दौरान रचिन ने 6 चौके और तीन लम्बे लम्बे छक्के लगाए। चेन्नई की सलामी बल्लेबाज ने केवल 9 गेंद में 42 रन बनाए।