भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में युवाओं के आइडियल है। फिटनेस से लेकर बेटिंग तक विराट जिस तरह की मेहनत करते हैं और जिस तरह से अपने आप को तैयार करते हैं वह कई लोगों के लिए सीखने वाली बातें है। विराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज विशाक विजय कुमार का भी यही मानना है।
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले थे तब उन्होंने विराट कोहली पर पूरा ध्यान दिया था
विजय ने कहा कि ,विराट के साथ ट्रेनिंग करने से खिलाड़ी के तौर पर काफी प्रभाव पड़ता है। विजय ने अभी तक 11 आईपीएल मैच खेले है और 13 विकेट अपने नाम किये है। इस साल खेले4 मैचोंउन्होंने 4 विकेट लिए। आईपीएल 2023 में विजय ने 7 मैच खेले थे और 9 विकेट लिए थे। विजय ने कहा कि वह जब आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले थे तब उन्होंने विराट कोहली पर पूरा ध्यान दिया था।
हर छोटी बात पर ध्यान दिया करता था कि वह क्या करते हैं
विजय ने बताया कि उन्होंने पूरी तरह से नोटिस किया था कि विराट क्या करते हैं विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करने से आप पर एक खिलाड़ी के तौर पर काफी प्रभाव पड़ता है। पिछले सीजन में मैं उनका काफी ध्यान दिया तो मैं उनकी हर छोटी बात पर ध्यान दिया करता था कि वह क्या करते हैं। एक रिपोर्ट में विजय ने कहा की विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग करने पर आप पर एक तोर पर काफी प्रभाव पड़ता है। पिछले सीजन में मैंने उन पर काफी ध्यान दिया ,मैंने उनकी छोटी छोटी वो क्या करते है ,उनकी प्रोसेस ,उनकी निरंतरता ,वह क्या खाते है ,प्रेक्टिस का क्या रूटीन है।
कर्नाटक राज्य संघ क्रिकेट की महाराष्ट्र ट्रॉफी में गुरवर्ग मिस्टिक्स के उप-कप्तान होंगे
विजय ने कहाकी ,विराट हर मैच में से पहले काफी आत्मविश्वाश में रहते हैं और वह भी इस आत्मविश्वाश को हासिल करना चाहते है। उन्होंने कहा वह हरम मैच से पहले आत्मविश्वास में रहते हैं। वह बेहतरीन है ,मैं भी मैदान पर उतरने से पहले उतना ही आत्मविश्वास हासिल करना चाहता हूं। विजय कर्नाटक राज्य संघ क्रिकेट की महाराष्ट्र ट्रॉफी में गुरवर्ग मिस्टिक्स के उप-कप्तान होंगे।