ओसामा बिन लादेन की रेड का ये शख्स अनजाने में बन गया गवाह ,सुबह उठा तो बदल गयी थी पूरी दुनिया

Saroj kanwar
2 Min Read

अब से करीब 13 साल पहले 2 मई 2011 को पाकिस्तान में बड़ी घटना घटित हुई और एक पाकिस्तानी शख्स बिना जाने की उसे घटना का गवाह बन गया । उसके आसपास रहस्यमई धमाके सुनाई देते रहे। धमाकों की आवाज से खिड़कियां कंपकंपाती रही। छत पर हेलीकॉप्टर मंडराते रहे। अपने घर में बैठा यह शख्स घटनाक्रम का जिक्र ट्विटर पर करता है उसे अगले दिन सुबह यह अहसास हुआ वह जिस घटना को बिना जाने उसकी लाइव रिपोर्टिंग करता रहा वह असल में एक नया इतिहास रच चुकी है और उसे बदलते इतिहास के सबसे पहले गवाह उसके ट्वीट ही बने।

जो आईटी कंसलटेंट है

ये शख्स था शोएब अथर ,जो आईटी कंसलटेंट है। उनके ट्वीट करने का सिलसिला एक और दो मई की दरम्यानी रात में शुरू हुआ। जब एबटाबाद में यूएस मिलिट्री की रेट पड़ना शुरू हुई तब रात में 1:30 बजेशोएब अथर ने ट्वीट किया। एबटाबाद पर हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं क्या यह आम बात है। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अगला ट्वीट किया , खिड़कियां हिलाने वाला बड़ा धमाका सुनाई दिया है क्या कुछ खतरनाक होने जा रहा है।

पाकिस्तान में घुसकर और ओसामा बिन लादेन का sfaaya किया था

दरअसल यह वह समय था जब उस मिलट्री ने पाकिस्तान में घुसकर और ओसामा बिन लादेन का sfaaya किया था।शोएब बिना यह जाने ट्वीट पर ट्वीट आसपास क्या घट रहा है उसे बताते रहे। शोएब रात में 4:00 बजे तक हैरान करने वाले घटना कर्म पर अलग-अलग थ्योरी देते रहे। कभी उन्होंने इसे एलियन से तो कभी तालिबान से जोड़ा।

उन्हें अगले दिन सुबह पता चला कि उनके नजदीकी क्या बड़ी घटना घट चुकी है। टीवी पर तत्कालीन यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा का भाषण सुन उन्हें पता चला कि वो अनजाने में ही इस बड़ी ऐतिहासिक घटना से जुड़ चुके हैं । तब उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा की कि पता क्या हो रहा है वह थोड़ी बेहतर तरीके से टूट करते।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *