म्युचुअल फंड में निवेश किसी भी शख्स को बड़ा फंड बनाकर दे सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें sip के जरिए 100, 200 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। म्युचुअल फंड में निवेश पर मिलने वाला चक्रवर्ती ब्याज लॉन्ग टर्म में निवेशको को करोड़पति भी बना देता है।
ऐसे ही एक म्युचुअल फंड में निवेश को करोड़पति बना दिया। SBI Healthcare Opportunities Fund में निवेशकों को ₹2500 की एसआईपी में एक करोड़ पैसे ज्यादा में बदल दिए। करीब 25 साल पुराने इस म्युचुअल फंड ने अब तक सालाना आधार पर 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में इसका रिटर्न करीब दे रहा है तो चलिए जानते इस म्युचुअल फंड के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से।
म्युचुअल फंड रिस्कोमीटर काफी हाई है
इस म्युचुअल फंड रिस्कोमीटर काफी हाई है यानि हाई रिस्क की कैटेगरी में आता है यह म्युचुअल फंड 5 जुलाई 1999 को लांच हुआ था तब से लेकर अब तक इसमें निवेश को कुछ शानदार रिटर्न दिया है। इस म्युचुअल फंड का सबसे ज्यादा एलोकेशन हेल्थ केयर सेक्टर में है।यह एलोकेशन करीब 93.23 फीसदी है । हेल्थकेयर के अलावा केमिकल्स और दूसरे सेक्टर में इसका एलोकेशन है । हेल्थ केयर के अलावा केमिकल्स और दूसरे सेक्टर में इसका एलोकेशन करीब 3.50 फीसदी एलोकेशन केमिकल और मटेरियल सेक्टर में है।
इस म्युचुअल फंड ने लांच होने के बाद से लेकर अब तक सालाना आधार पर 18 पॉइंट 27 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने उस समय ₹2500 sip भी शुरू की होती है यानी हर महीने ₹2500 निवेश किए होते हैं तो आज आपके पास करीब 1 पॉइंट 18 करोड़ रुपए का फंड होता है। 25 वर्षों में 2500 की एसआईपी से 7 पॉइंट 50 लख रुपए कुल निवेश होते हैं। बाकी की रकम ब्याज के रूप में मिलती है ऐसे में आपके पास इन 25 साल में बड़ा फंड इकट्ठा हो गया ।
लंपसम में भी दिया अच्छा रिटर्न
इस म्यूचुअल फंड ने लंपसम में भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है । अगर आपने इस फंड ने लॉन्चिंग से लेकर अब तक लंपसम में 17.12 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है । अगर आपने उस समय एक मुश्त एक लाख रुपये निवेश किए होते। तो इन 25 वर्षों में उन एक लाख रुपये की वैल्यू करीब 55 लाख रुपये हो चुकी होती।