ये है अब तक की सबसे सस्ती कार जो आरही इतनी शानदार फीचर्स के साथ

Saroj kanwar
2 Min Read

नई तकनीकी के इस दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनियां अपने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोजाना नए-नए फीचर्स के साथ कारों को भारतीय बाजार में पेश कर रही है। भारत में कई सारी इलेक्ट्रिक कार है जो बजट रेंज में उपलब्ध है हालांकि अब देश में जल्द ही सबसे Cheapest Electric Car Ligier Mini EV लॉन्च की जा सकती है।

दावा है कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत केवल एक लाख हो सकती है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो इस कार की लांचिंग के बाद सामने आएगी। फिलहाल के लिए इलेक्ट्रिक कार का इंतजार ग्राहकों को अभी से हो गया है। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर की रेंज सिंगल चार्जिंग में दे सकते है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ,भारत में इस कार की कीमत ₹100000 होने का दावा किया जा रहा है जो लोग एक Cheapest इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है उनके लिए यह इलेक्ट्रिक कार एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकती है।

बैटरी डिटेल्स

जानकारी के अनुसार Ligier Mini EV में G.OOD, I.DEAL, E.P.C और R.EBEL जैसे 4 वेरिएंट्स में लॉन्च की जा सकती है। इन वेरिएंट्स के हिसाब से बैटरी पैक के भी ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें 4.14 kWh, 8.2 kWh और 12.42 kWh समेत 3 बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं।

डिजाइन

Ligier Mini EV डिजाइन की बात करें तो यह काफी छोटा होगा। साइज में छोटी होने की वजह से इसमें सीटिंग कैपेसिटी ज्यादा नहीं होगी। इसके बावजूद भी इसमें ग्राहकों को लंबाई 2958 मिमी ,चौड़ाई 1499 और ऊंचाई 1541 मिमी का डाइमेंशन मिल सकता है। यूरोपियन मॉडल पर आधारित से इलेक्ट्रिक कार में सिर्फ दो दरवाजे होंगे इसमें 12 से 13 इंच के पहिए मिल सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *