भारत की ये कम्पनी बना रही है ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक जो दौड़ेगी सबसे तेज ,इस दिन होने वाली है लॉन्च

Saroj kanwar
3 Min Read

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 24 अप्रैल को इस बाइक को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने खुलासा नहीं किया कि बाइक का नाम क्या होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि देश की सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है। फिलहाल कंपनी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कर रही है जिसकी टॉप स्पीड करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।

स्पीड मौजूद मॉडल से भी अधिक होगी

नई बाइक के बारे में बताया जा रहा है इसकी स्पीड मौजूद मॉडल से भी अधिक होगी खास बात यह है की अल्ट्रावायलेट 5 से 77 अब तक तैयार होने वाली सबसे तेजी बाइक है यह बाइक पूरी तरह से फायरिंग भारत डिजाइन में आती है नई बाइक की भी कुछ ऐसे ही डिजाइन में आने की उम्मीद की जा रही है ।

अल्ट्रावायलेट F77 फास्ट वर्जन में पावरफुल मोटर के साथ f99 प्रोटोटाइप की कुछ खूबियां भी शामिल की जा सकती है जिसे EICMA 2023 में पेश किया गया था। तेज f 77 पर एक नया कलरवे डाउन फोर्स जनरेट करने वाले विंग्स देखा जा सकता है। बाइक की बाकी हिस्से जैसे सस्पेंशन , ब्रेक मौजूदा मॉडसल के समान ही हो सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ,अल्ट्रावायलेट f77 की एक्स शोरूम कीमत 3.8 लाख में 4 पॉइंट 55 लाख रुपए के बीच हो सकती है। उम्मीद है कि फास्ट वर्जन अपने पुराने मॉडल से थोड़ी अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

90 सेकंड में बिक गयी एक बाइक

अल्ट्रावायलेट में बीते साल चंद्रयान 3 के लॉन्च की सफलता के जश्न में f77 को लिमिटेड वेरिएंट अवतार में लॉन्च किया था। इस मोटरसाइकिल को f77 स्पेस एडिशन में लाया गया था जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपए थी। इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 10 यूनिट की तैयार की गई थी जिसकी बुकिंग शुरू होते ही सभी यूनिट बिक गई। कंपनी ने बताया था कि सभी बाइक सिर्फ 90 सेकंड के अंदर ही बुक हो गई थी। यह केवल 2 पॉइंट 9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर अल्ट्रावायलेट f77 को 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *