कार कंपनियों ने ग्राहकों की सेफ्टी और कंफर्ट की जरूरत को समझाते हुए बजट कारों में भी कई प्रीमियम फीचर्स देना शुरू कर दिया है। क्रूज कंट्रोल फीचर जो पहले कभी केवल है और मॉडलों में ही मिलता था। बजट कारों में भी सबसे ज्यादा डिमांडिंग फीचर बन गया है। अब क्रूज कंट्रोल वाली कार खरीदने के लिए आपको 10 से 12 लाख रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे क्योंकि मार्केट में ₹800000 से भी कम बजट में क्रूज कंट्रोल से लैस कारें आ गई है। क्रूज कंट्रोल वाली सस्ती कारों के बारे में जानने से पहले यह जान लें कि आखिर क्रूज कंट्रोल होता क्या है और यह कार ड्राइविंग को कैसे आसान बना देता है।
आपकी कार की गति को बढ़ता या घटता है
दरअसल क्रूज कंट्रोल एक ऐसी सुविधा है जिससे कार को एक्सीलेटर दबाये बिना एक निश्चित स्पीड पर चलाए जा सकता है। यह फीचर हाईवे या लॉन्ग राइड के समय बहुत काम आता है। क्रूज कंट्रोल सेट करते ही कर बिना एक्सलरेटर दबाये आगे बढ़ने लगती है। एडीडास वाले अधिकांश कारों में क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है। यह कैमरे ,राडार और सेंसर का उपयोग करके सामने वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए आपकी कार की गति को बढ़ता या घटता है। मौजूदा समय में 7 लाख रुपए के अंदर तीन कारें हैं जिनमें क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज मिड-स्पेक एक्सएम प्लस वेरिएंट क्लोजेट कंट्रोल फीचर के साथ उपलब्ध है। यह वेरिएंट पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। जिसकी कीमत 7.7 लाख रुपए से शुरू होती है। क्रूज कंट्रोल फीचर सीएनजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं है।
हुंडई ग्रैंड i10 Nios
हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक Grand i10 Nios क्रूज कंट्रोल के साथ आने वाली भारत की सबसे किफायती कार है। ग्रैंड i10 निओस मिड स्पेक स्पोर्ट्ज के बीच एग्जीक्यूटिव वेरिएंट से क्रूज कंट्रोल उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.8 लाख रुपए से है। जिसकी कीमत पर इसे केवल पैट्रोल मैन्युअल पावर ट्रेन के साथ पेश किया गया है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ क्रूज कंट्रोल के लिए सबसे किफायती विकल्प भी है।
टाटा पंच
टाटा पंच SUV क्रूज कंट्रोल फीचर्स के साथ आती है। यह फीचर आपको इस माइक्रो एसयूवी के टॉप स्पेक एक्म्पलिश्ड ट्रिम के साथ मिल सकता है। जिसकी एक शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपए से शुरू होती है। इस वेरिएंट में AMT का विकल्प भी मिलता है। लेकिन पंच एक्म्प्लिश्ड सीएनजी में क्रूज कंट्रोल नहीं मिलता है।