इन दिनों लोगो के बीच इलेक्ट्रिक कारो का चलन तेजी से बढ़ रहा है।इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाईल की बढ़ती मांग के कारण मार्केट में एक रुख देने का कार्य किया है।जिसमे पेट्रोल और डीजल सेचलने वाले वाहनों की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिलते थे।वही अब इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों की मांग काफी तेजी से बाजार में बढ़ गई है।इस बढ़ते हुए मांग मेकंपनियो के बीच काफी तेजी से पर्तिस्पर्धा को बढ़ा दिया है। इसी कारण से जिससे कम कीमत में आपको बेहतर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में मिल जाते है।वही हाल में एक इलेक्ट्रिक वार लॉन्च हुई है।
596km की लंबी रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार के सबसे खास इसकी रेंज होने वाली है।बाजार में इलेक्ट्रिक कार देखेंगे जो ज्यादा कीमत होने के बाद भी बेहतर रेंज नहीं दे पाती है।ऐसे में कंपनी ने ध्यान में रखते हुए इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में लंबी रेंज देने का काम किया है।इसमें सिंगल चार्ज पर आसानी से 596 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।वही इसकी मोडम का नाम BYD आल्टो 3 इलेक्ट्रिक कार होने वाला है।जिसमे आपको लिथियम आयन के 60.4 kwh की केपेसिटी वाली बड़ी बैटरी पैक एड करके बेहतरीन पावर सोर्स दियागया है।
50 मिनट में होगी चार्ज इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते जाते है तो उसमे अधिकतर ध्यान रेंज और चार्जिंग टाइम पर जाती है।इस कार में आपको ये दोनों चीजे बेहतरीन ढंग से मेंटेन करके दिया गया है।इसमें आपको मिलने वाली फस्ट डीसी चार्जिंग के जरिये 50 मिनट के समय में बैटरी को पूरी तरीके से चार्ज किया जा सकता है।इसके साथ ही इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर काफी पावरफुल होने वाली है।जिसके जरिये यह 201.15bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम हो पाती है।इसके साथ आपको बहुत सारि बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
कम कीमत में शानदार लुक
इसकी कीमत ई बात करे तो इसे आपके बजट के अंदर बनाने का हर सम्भव प्रयास किया गया है।इसकी कीमत ई बात करे तो यह 33.6 लाख की कीमत की एक्स शोरूम कीमत होने वाली है।इसकी डिजाइनिंग पर आप ध्यान दे तो यह दिखने में बेहद ही आकर्षक और जबरदस्त दिखाई देगी। इसमें आपको लगभग 440 लीटर का बूट स्पेस मौजूद है जिसमे आप बहुत सारे समान को स्टोर करके ट्रेवल कर सकते है।