सोनभद्र मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पर ठहराव के लिए बोर्ड की ओर से मंजूरी की मोहर लग गई। मंगलवार को जारी किए गए पत्र में सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के समय सारणी निर्धारित की गई है। 6 अक्टूबर दिन शनिवार को इसे प्रभावी बना दिया गया है।
12:48 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंचेगी और 12:50 बजे के लिए यात्रियों का सफर कराएगा
सोनभद्र से होकर गुजरते वक्त राजधानी एक्सप्रेस अब सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट ठहरेगा। उसके बाद हरी हरी झंडी दिखाने के बाद आगे बढ़ेगी। निर्धारित रेलवे समय सारणी में नई दिल्ली से आते वक्त राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की रात 1.38 बजे पहुंचेगी। बाद 1.40 बजे आगे के लिए रास्ता तय करेगी। रांची से नई दिल्ली जाते वक्त यह ट्रेन रविवार को ही रात 12:48 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंचेगी और 12:50 बजे के लिए यात्रियों का सफर कराएगा।
जहां रेलवे बोर्ड ने ठहराव के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी
रांची से नई दिल्ली और नई दिल्ली से रांची के लिए सप्ताह में 1 दिन के लिए राजधानी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से मिलेंगे। तत्पश्चात जिले के लोगों की मांग से अवगत कराया गया था और पत्र के जरिए सोनभद्र स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने और सोनभद्र होते हुए सप्ताह में एक दिन होने वाले राजधानी एक्सप्रेस के संचालक को बढ़ाकर 3 दिन करने का अनुरोध किया गया है। पिछले दिनों जहां रेलवे बोर्ड ने ठहराव के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी।
राजधानी एक्सप्रेस से आवागमन की आसान सुविधा उपलब्ध होगी
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण ने सौगात पर आभार जताया और कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप कठिन प्रयासो के सागर से निपट कर मिली सौगात जिले के लोगों की एक बहु प्रतीक्षित मांग पूरी की है। यह कार्य सराहनीय सिद्ध होगी। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा तीन दिन में संचालन की मांग भी जल्द पूरी होगी। इसके लिए प्रयास जारी हैं। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से मुख्यालय के लोगो के साथ ही, रामगढ़, मधुपुर, शाहगंज, घोरावल अंचल के लोग सीधे इसका सीधे लाभ उठायेगें। राजधानी एक्सप्रेस से आवागमन की आसान सुविधा उपलब्ध होगी।