टोयोटा की हाइब्रिड एमपीवी इनोवा हाई क्रॉस 50000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। कंपनी ने इस MPV को नवंबर 2022 में लॉन्च किया था और केवल 18 महीना के भीतर यह कर 50000 यूनिट से ज्यादा बिक गई है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में कंपनी की प्रीमियम कारों में से एक है । कंपनी इसे 6 और 7 सीटर कॉन्फ्रिग्रेशन में माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करती है। मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी इन विकटो से है जो इस कॉन्फ़िगरेशन और फीचर्स के साथ आती है।
इनोवा हाईक्रॉस मारुती इन विक्टो का ही भी रिबेज्ड वर्जन है
आपको बता दे की इनोवा हाईक्रॉस मारुती इन विक्टो का ही भी रिबेज्ड वर्जन है इस वजह से दोनों कारों के कुछ फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स समान है।इनोवा हाईक्रोस को 6 वेरिएंट में उपलब्ध किया गया है जिसमें G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O शामिल है। अगर कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली एक शोरूम की कीमत 19 पॉइंट 77 लाख रुपए से शुरू होकर 30 पॉइंट 68 लाख रुपए तक जाती है। इसमें तीन रो में सीटे दी गई है ।
पिछली सीटों को झुकाने के बाद इसमें 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है इसमें 150 nm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। टोयोटा की एमपी भी दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। जिसमें 2 लीटर पेट्रोल और 2 लीटर हाइब्रिड इंजन शामिल है। हाइब्रिड इंजन 183.7 bhp की पावर और 188 nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हाइब्रिड वेरिएंट में 23.24 kmpl की माइलेज मिलती है
वहीं पेट्रोल इंजन175.२ bhp की पावर और 200 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।. हाइब्रिड इंजन को e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जबकि पेट्रोल इंजन को CVT गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। वही एमपीवी मोनोकॉक चेसिस पर आधारित है और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। अगर माइलेज की बात करें तो इसकी पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 16 पॉइंट 13 kmpl और हाइब्रिड वेरिएंट में 23.24 kmpl की माइलेज मिलती है।
फीचर्स के लिहाज से भी ये mpvभी काफी शानदार है। इनोवा हाई क्रॉस में 10 इंच का टच स्क्रीन का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले ,डिजिटल ड्राइवडिस्प्ले ,ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटे शामिल है। एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ , वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्ट कार तकनीक जैसे फीचर्स भी शामिल है। इसके सेफ्टी फीचर्स में सिक्स एयर बेग ,ebd के साथ एबीएस ,वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।