हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर उतरे तो मुंबई इंडियंस के बारे में मुश्किल में थी। 20 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे। हार्दिक ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और चौक छक्कों की बरसात शुरू कर दी। मुंबई के कप्तान क्रीज सेट दिखने लगे थे। 21 गेंदों पर हार्दिक ने 34 रन बना लेते। हार्दिक को क्रीज पर सेट होता देख संजू सेमसन ने चतुर चाल चली और गेंदबाज के हाथो में बॉल सौंप दी जो पंड्या की कमजोरी पर वार करना अच्छी तरह भी जानता है। नतीजा भी राजस्थान के हाथ में रहा। मुंबई इंडियंस के कप्तान एक बार फिर फिरकी में उलझ कर रह गए।
फिरकी में जाल में फंसाने में सफल रहे
हार्दिक पांडे के बल्ले पर लगाम लगाने वाला गेंदबाज और कोई और नहीं बल्कि यजुवेंद्र चहल है। हार्दिक एक बार फिर हार्दिक को अपनी फिरकी में जाल में फंसाने में सफल रहे ।चहल को मुंबई के कप्तान को बड़ा शॉट लगाने के लिए ललचाया और हार्दिक वही गलती कर बैठे राजस्थान का स्पिन गेंदबाज करवाना चाहता था।
चौथी बार पवेलियन की राह दिखाई
हार्दिक ने हवा में शॉर्ट खेला और बाउंड्री लाइन पर खड़े रोवमेल पॉवेल ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। यजुवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या आईपीएल में चौथी बार पवेलियन की राह दिखाई। हार्दिक ने चहल के खिलाफ 69 गेंद का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 63 रन निकले यानी हार्दिक चहल के खिलाफ 100 से भी कम स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं और 69 में से हार्दिक ने 24 गेंदे डॉट खेली। वह सिर्फ एक ही सिक्स लगा सके हैं।
ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 125 लगाए हैं। टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा ,नमन और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने 32। कप्तान हार्दिक ने 34 रन का योगदान दिया । हालाँकि इनके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज टिककर राजस्थान के बॉलर्स का सामना नहीं कर सका। ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके।