ये बाइक आपके ऑफिस कॉलेज जाने के लिए एकदम सस्ती ,10 किलोमीटर का महीने का खर्चा केवल 650 रूपये

Saroj kanwar
4 Min Read

कुछ ऐसा पिछले कुछ सालों में पेट्रोल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। कई शहरों में पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर बिक रहा है ऐसे में कार ही नहीं बल्कि बाइक में भी चलना महंगा हो गया। भारत में ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जरूरत के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे ऑफिस जाना हो या कॉलेज एक बाइक काफी सस्ते में आपको एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देती है।

लेकिन आजकल शहरों की ट्रैफिक की वजह से गाड़ियों का माइलेज बहुत कम हो गया। सड़क पर रेंगती हुई बाइक का माइलेज देती है जिसकी वजह से पेट्रोल का खर्च और भी बढ़ जाता है। ऐसे में हमें जरूरत होती है कि ऐसी बाइक की जो आपके घर से ऑफिस बिना तेल ज्यादा फूंके पहुंचा दे। आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे जिसकी कीमत भी कम है और माइलेज भी जबरदस्त है।

यह बाइक ऑफिस जाने वालों के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं

चाहे कितनी भी ट्रैफिक हो उससे रोज चलाने का बहुत कम खर्च इसलिए अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से यह बाइक ऑफिस जाने वालों के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं। चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं और जाने की कि बाइक से ऑफिस जाने में महीने भर के पेट्रोल का खर्च कितना होगा। यहां जिस बाइक की बात हो रही है वह बजाज प्लैटिना 100 है जो अपनी शानदार माइलेज की वजह से ही लोकप्रिय है।

महीने में आपसे केवल ₹600 का खर्च मांगेंगी

अगर आप इसे डेली ऑफिस जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो यह महीने में आपसे केवल ₹600 का खर्च मांगेंगी। बजाज प्लैटिना 100 का नाम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में आता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 से 75 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो प्लैटिना को 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ ₹133 पैसे हैं।

अगर आपका ऑफिस 10 किलोमीटर दूर है और आप इस बाइक से महीने में 25 दिन आना-जाना करते हैं तो प्रतिदिन 20 किलोमीटर के हिसाब से आपकी बाइक को 500 किलोमीटर चलाएंगे। अगर पेट्रोल की कीमत कीमत ₹100 प्रति लीटर मानकर चल तो 1 महीने में इस बाइक में आपको सिर्फ650 का पेट्रोल डलवाना होगा।

बता दें कि इतने कम खर्चे में चलने वाली कोई और बाइक आपको मार्केट में नहीं मिलेगी। बजाज काफी समय से प्लैटिना की बिक्री कर रही है। इतने समय में इस बाइक में कई बदलाव किए जिससे माइलेज में भी काफी सुधार हुआ है। प्लैटिना 100 में से 102 सीसी का फ्यूल एफिशिएंट डीटीएस-आई फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 7 पॉइंट 9 bhp की पावर और 8.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है । इसमें 11 लीटर की फ्यूल टेक केपिसिटी मिलती है।

इसमें 11 लीटर की फ्यूल टेक केपिसिटी मिलती है

बजाज प्लैटिना 100 की दिल्ली एक शोरूम कीमत67,808 रुपए से शुरू होती है। वहीं इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 है। बजाज प्लैटिना देश की एकमात्र 100 सीसी 110cc बाइक है जिसके साथ कंपनी ने एबीएस जैसा महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है। abs के साथ आने वाले प्लैटिना 110 को 79,821 रूपये के एक शोरूम कीमत पर खरीद सकते है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *