सरकार की ओर से किसानों के साथ महिलाओं के लिए बहुत सारी लाभकारी योजना चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। उनमें से एक योजना है फ्री गैस सिलेंडर स्कीम के जिसमें महिलाओ को रसोई गैस का लाभ मिल रहा है। इसके बाद महिलाओं को फ्री गैस इसलिए कनेक्शन मिल रहा है। इसके साथ ही पहले सिलेंडर सरकार रिफिल करवा कर देती है। इसके बाद भी महिलाओं को योजना के तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी जाती है जिससे उन्हें यह सब्सिडी सिलेंडर काफी सस्ता पड़ता है। यूपी में इस योजना से जुड़ी महिलाओं का होली और दिवाली पर मुफ्त में सिलेंडर दिए गए। इसी तरह राजस्थान में महिलाओं को 450 सिलेंडर दिया गया है। अभी इसी योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है।
इस योजना में फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन और सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहिए
दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जिसके तहत महिलाओं को फ्री के सिलेंडर का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि आप भी इस योजना से जुड़ना चाहती है तो आपको इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए की इस योजना के तहत किन महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है और किन को नहीं। ऐसे में महिलाओं को इस योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए और इसके बाद इस योजना में फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन और सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहिए।
बता दें कि इस पीएम योजना वाला उज्ज्वला योजना का लाभ देश के करीब 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर का लाभ गरीबों की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बीपीएल कैटेगरी की महिलाओं को दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होना जरूरी है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिला के पास पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। सामाजिक ,आर्थिक एवं जनजाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाली महिला इस योजना की पात्र होगी।
इसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवार से संबंधित महिला योजना की पात्र होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाली लाभार्थी महिला इस योजना की पात्र होगी। जिन परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना का लाभ मिल रहा है उन परिवारों की महिला इस योजना की पात्र होगी ।
वनवासी अधिकांश पिछड़ा वर्ग ,चाय एवं पूर्व चाय बागान जनजाति की महिला इस योजना की पात्र होगी। नव द्वीपों में रहने वाले लोग इसके पात्र होंगे इसके लिए लाभार्थी को आवश्यक सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
18 साल से कम उम्र की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती
यदि कोई महिला उपरोक्त दो श्रेणियों के अंतर्गत नहीं आती है तो वह 14 सूत्रीय घोषणा प्रस्तुत करके गरीब परिवार के तहत लाभार्थी होने का दावा कर सकती है। इस योजना का लाभार्थी महिला को भारत गैस ,इंडियन गैस और एचपी गैस एजेंसी विकल्प में से एक चुनना होगा। योजना के तहत लाभार्थी महिला को उसकी चुनी गई गैस सिलेंडर एजेंसी के जरिए ही गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। 18 साल से कम उम्र की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती। जिन महिला का लाभार्थी महिलाओं के पास पहले से योजना में तहत सिलेंडर है वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। जिन महिलाओं की परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से अधिक है। वह इस योजना से अधिक लाभ नहीं ले सकती। परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स देता है तो इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
क्रेडिट कार्ड इस योजना की पात्र नहीं होंगे
50000 से अधिक लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड इस योजना की पात्र नहीं होंगे। परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में भी हो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । यदि आपने अपनी पात्रता की जांच कर ली और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वहां से उज्ज्वला योजना में उसका फॉर्म लेना होगा
यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आपकी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पास की एलपीजी गैस एजेंसी में जाना होगा। वहां से उज्ज्वला योजना में उसका फॉर्म लेना होगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी। इसके बाद इसके साथ मांगी गई सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे और इससे उसी गैस एजेंसी में जमा करा देना है जहां से आपने फॉर्म लिया है। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा आपकी फॉर्म की जांच की जाएगी और सत्यापन के दस्तावेज के बाद आपको योजना के तहत भी फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इस तरह आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।