मार्च में इन गाड़ियों पर मिल रही है डेढ़ लाख तक रूपये तक छूट ,यहां जाने कैसे मिलेगा ये डिस्काउंट

Saroj kanwar
3 Min Read

मारुति सुजुकी पिछले कुछ महीनो से ग्राहकों का आकर्षक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि फ्रॉन्क्स , ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसे पॉपुलर मॉडल पर अभी भी छूट दी जा रही है। कंपनी की प्रीमियम नेक्सा रेंज की एग्रेसिव सेल स्ट्रेटजी का हिस्सा है। हालांकि आगे बढ़ने से पहले ही बता दें की डिस्काउंट की रेंज अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकती है साथ ही स्टॉक पर भी निर्भर करता है।

79000 तक की छूट दी जा रही है।

मारुति सुजुकी अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत के लिए जाना जाता है। उसने अपने कुछ मॉडल पर ₹4000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की छूट की घोषणा की है।
इग्निस नेक्सा रेंज की एक पॉप्युलर गाड़ी है मार्च के महीने में इसकी मैन्युअल और एमटी वेरिएंट पर 79000 तक की छूट दी जा रही है।

बलेनो पर है कितनी छूट

बलेनो की बात करें तो ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ,इसके पैट्रोल वेरिएंट्स पर 48000 तक और सीएनजी टीम्स पर 33000 तक की छूट दी जा रही है। बलेनो इग्निस की तरह सेम 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 90 hp पावर एचपी की पावर 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Ciaz और XL6 की बात करें तो इन पर क्रमश 17000 रुपए और ₹20000 तक की छूट दी जा रही है। ग्रैंड विटारा सीएनजी पर टोटल ₹4000 तक की वैल्यू की बेनिफिट दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरे में वेरिएंट्स पर 59,000तक की छूट का फायदा ग्राहक को उठा सकते हैं। ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की बात करें तो इस पर79,000 से हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले फ्रॉन्क्स मॉडल पर ₹20000 तक की छूट दी जा रही है।

मुंबई और रत्नागिरी पर मौजूद डीलरशिप के जरिये उठाया जा सकता है

वही 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल वेरिएंट्स पर 55000 तक की बेनिफिट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। मार्च के महीने में जिम्नी पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है। ग्राहक इस पर 1पॉइंट5 लाख रुपए तक टोटल बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इस अमाउंट का फायदा मुंबई और रत्नागिरी पर मौजूद डीलरशिप के जरिये उठाया जा सकता है। वहीं गोवा में डिस्काउंट ₹50000 तक दी जा रही है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *