इन गाड़ियों में भी आता है पैनोरमिक सनरूफ ,जो आएगी एकदम सस्ती

Saroj kanwar
2 Min Read

भारतीय मार्केट में मारुति से लेकर MG टोयोटा तक अपनी नई कारो में पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर को ऑफर करती है। हम इस खबर में आपको बता रहे है कि कंपनी की ओर से कम कीमत में किस गाड़ी में इस फीचर को ऑफर किया जा रहा है ।

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा की ओर से क्रेटा की फैसिलिटी वेरिएंट को जनवरी 2024 में ही पेश किया गया है। कंपनी suv को पानारोमिक सनरूफ को ऑफर करती है। इस गाड़ी की एस ऑप्शनल वेरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है। इसमें वॉयस इनेबल्‍ड फंक्शन के साथ सनरूफ वाले एसएक्‍स और ऊपर के वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। कंपनी की इस suvको 11 11 लख रुपए की शुरुआत हो जाती है।

एमजी एस्टर

ब्रिटिश कार निर्माता MG की ओर से भारतीय मार्केट में एस्टर एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में Panoramic Sunroof को दिया जाता है। एस्टर के मिड वेरिएंट सहित पांच वेरिएंट्स में इस फीचर को लिया जा सकता है। एमजी एस्टर की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 9.98 लाख रूपये से हो जाती है।

मारुति ग्रैंड विटारा

देश की सबसे बड़ीकार निर्माता कम्पनी मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा Panoramic Sunroof के साथ ऑफर की जाती है। कंपनी की इस एसयूवी की भी सिर्फ टॉप वैरियंट अल्फा में फीचर दिया जाता है। कंपनी गाड़ी में हाइब्रिड तकनीक को भी देती है। मारुति की इस एसयूवी की कीमत की शुरुआत 10 पॉइंट 80 लाख रुपए से होती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर

टोयोटा की ओर से अर्बन क्रूजर हाई राइडर suv कोभी Panoramic Sunroof के साथ लाया जाता है। कंपनी गाड़ी के टॉप वैरियंट भी में इस फीचर को देती है। मारुति की ग्रैंड विटारा की तरह इसमें भी हाइब्रिड तकनीक मिलती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर एसयूवी की कीमत की शुरुआत 11 पॉइंट 14 लाख से होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *