केवल 6 हजार रूपये में आरहे है ITEL कम्पनी के ये दो फ़ोन ,जो देंगे 8 GB रेम

Saroj kanwar
3 Min Read

यदि आप काफी कम कीमत में शानदार कैमरा क्वालिटी वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस समय itel के दो फोन काफी कम कीमत में मिल रहे हैं जिसमे आपको अमेजॉन से बैंक डिस्काउंट के साथ 4,949 का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके तहत फोन को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां जानते हैं इस डील के बारे में।

बेस्ट डील्स

यदि आप itel के ये दो सस्ते स्मार्टफोन कोखरीदना चाहते हैं तो स्मार्टफोन को आप अमेजॉन से बैंक डिस्काउंट के साथ ₹6000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइये आपको itel के स्मार्टफोंस की डिटेल के बताते हैं।

itel Zeno 10


itel का हैवी रैम के साथ पेश हुए स्मार्टफोन का नाम itel ZENO 10 है जिसमें यह फोन3GB रैम+64GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ अमेजॉन पर मात्र 5699 की कीमत में उपलब्ध है। itelकी इस फोन पर बैंक डिस्काउंट में बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार्ड से भुगतान करने पर750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद आप फोन को4,949 में खरीद सकेंगे।

itel ZENO 10 की खासियत

itel ZENO 10 की फोन की फीचर्स के बारे में बातकरे तो इसमें 6 पॉइंट 6 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियल कैमरे लगे हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का में कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 mah की बैटरी दी गई है।

itel A 50

itel A50 के 3GB रैम+64GB ROM वेरियंट वाले स्मार्ट फोन की कीमत अमेजॉन पर 6,099 के करीब की है। इस फोन को आप इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट से पा सकते हैं। BOB कार्ड का यूज करने पर इसमें 750 रुपए इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 5349 में खरीद पाएंगे।

फीचर्स


itel A50 फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे लगे हैं। फोन में 5 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *