अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने ‘टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर’ का ऐलान कर दिया है और इनमें से दो ही भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में जगह नहीं मिली। पिछले साल डब्लू टी सी 2023 चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को इस टीम का कप्तान चुना गया है। कुल मिलाकर टीम में कंगारू का दबदबा है और टीम में पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने बतौर ओपनर चुना है
इन पांच खिलाड़ियों में कमिंस के अलावा WT Cफाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड ,ओपनर उस्मान ख्वाजा ,विकेटकीपर एलेक्स केरी और मिचेल स्टॉक टीम में है। उस्मान ख्वाजा को आईसीसी ने बतौर ओपनर चुना है। ख्वाजा साल 2023 में इकलौते से बल्लेबाज हैं जिन्होंने हजार से ज्यादा रन बनाए।
लेफ्टी ट्रेविस हेड WTC फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे
इसी के साथ ही वे खिलाड़ी रहे जिन्होंने पिछले 2 साल की आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जग बनाई। कुल मिलाकर ख्वाजा ने तीन शतकों से 12.60 की औसत में 1210 रन बनाए हैं। लेफ्टी ट्रेविस हेड WTC फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं।