भारतीय दोपहिया वाहन सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने उत्पादन किए जाते है। बाइक्स के साथ ही स्कूटर सेगमेंट में कंपनियों की ओर से कोई विकल्प मिलता है इस खबर में बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से 125cc स्कूटर को ऑफर किया जाता है। स्कूटर में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। साल 2024 में स्कूटर को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।
होंडा एक्टिवा
होंडा की ओर से एक्टिवा को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। यह स्कूटर देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है।इसमें कं ,पनी की ओर से 124 सीसी का फोर स्ट्रोक एस आई इंजन दिया मल्टीफंक्शन स्विच ,ओपन ग्लोव बॉक्स ,एलइडी लाइट , साइलेंट स्टार्ट ,फ्यूल इंजेक्शन , मल्टी फंक्शन यूनिट डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ रियल टाइम माइलेज एवरेज माइलेज दिया जाता है। इसकी एक्स शोरूम की कीमत79806 रूपये से शुरू होती है और आज स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 88979 रुपए एक्स शोरूम से एक्स शोरूम है।
टीवीएस जूपिटर
टीवीएस भी 125cc में जुपिटर स्कूटर को ऑफर करती है। इस स्कूटर में कंपनी की ओर से 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर का स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जिससे स्कूटर की 6 किलो वाट की पावर और 10 पॉइंट 5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस पर फीचर के तौर पर एलइडी लाइट्स ,डिजिटल स्पीडोमीटर से स्मार्ट कनेक्ट नेविगेशन कॉल और सोशल मीडिया अलर्ट ,DTE , ओपन ग्लोव बॉक्स ,मोबाइल चार्ज जैसे फीचर्स मिलते हैं । इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 86405 रूपये है और उसके टॉप वैरियंट शोरूम कीमत 96855 है।
सुजुकी एक्सेस
सुजुकी की ओर से 125cc सेगमेंट में एक्सेस को ऑफर किया जाता है। इसमें 124 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड एसओएचसी इंजन दिया जाता है जिसमें 8.7 पीएच की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एलइडी लाइट्स ,साइड स्टैंडर्ड इंटरलॉक ,ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल स्पीडोमीटर ,यूएसबी सॉकेट , ओपन ग्लोव बॉक्स ,वोल्टेज मीटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसे 79899 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है इसकी टॉप वैरियंट एक्स शोरूम कीमत 90500 रुपये है।