भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड की टीम के पांच मेचो की T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। पहले और दूसरे मैच में टीम शानदार जीत दर्ज की। इसी के बदौलत टीम इंडिया 2-0 से सीरीज में आगे चल रही है। T20 और वनडे सीरीज की बार टीम इंडिया आने वाले समय में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी। जुलाई महीने में दोनों टीम के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे इसके लिए भारतीय नई टीम अवतार में दिखाई दे सकती है ।
रोहित विराट होंगे बाहर
भारतीय टीम में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी । जुलाई -अगस्त में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करेंगे ऐसे में भारतीय चयन कर्ता सीनियर खिलाड़ियों का आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।
कप्तानी में बड़ा बदलाव
टीम इंडिया मैनेजमेंट रोहित शर्मा को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ड्रॉप कर सकती है। क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस समय वह काफी खराब फार्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के हाथों में भारतीय टीम की कप्तान सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी इस सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है हालाँकि शुभमन गिल को एक मौका दिया जा सकता है।
ऋतुराज – मयंक अग्रवाल को मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई शानदार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे हैं। लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिल रही है ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्लेबाजी धमाल बचाने वाले मयंक अग्रवाल और ऋतुराज को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को पिछले काफी समय के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा। साल 20 23 के बाद वो इस फार्मेट में हिस्सा नहीं बने हैं. ऐसे में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी संभव है।
संभावित टीम इंडियाः
जसप्रीत बुमराह(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।