घर को खूबसूरत बनाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है इसलिए छोटी-छोटी चीजों को साज सज्जा में इस्तेमाल करते हैं। कई लोग इसके लिए तस्वीरों का प्रयोग करते हैं जिससे घर की दीवारों को सजाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सजावट के लिए लगाई गई तस्वीरों से घर के सदस्यों का जनजीवन प्रभावित किया जा सकता है।
उज्जैन की पंडित जी ने कहा कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सजावट में अगर आप इन तस्वीरों का चयन करते हैं इससे न सिर्फ आपका भाग्य चमकता है बल्कि धन वृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाती है। आईए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से तस्वीर लगानी चाहिए।
यह तस्वीर लगाना काफी शुभ
7 दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या कार्यालय में सात घोड़े के घोड़े की तस्वीर लगाने से कार्य और रोजगार में उन्नति होती है साथ ही आय केनए -नए स्रोत बनते हैं। मान्यता है की घोड़ो की तस्वीर लगाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
राम दरबार की तस्वीर
घर में जब ज्यादा सदस्य से होते हैं तो सबके बीच मन मुटाव विवाद होना आम बात है। इसलिए श्री राम दरबार की तस्वीर लगाए। इससे घर में प्रजातंत्र की भावना प्रबल होती है और सभी का मान सम्मान करने की भावना होती है परिवार के सदस्य के बीच प्रेम बढ़ता है।
यशोदा और बालकृष्ण की तस्वीर
जो लोग अपने घर में यशोदा और बालकृष्ण की तस्वीर लगते हैं उन्हें सुंदर बुद्धिमान और वीर ,प्रताप , तंदुरुस्त संतान की प्राप्ति होती है।
राजहंस की तस्वीर
माना जाता है कि घर या ऑफिस में राज हंस की तस्वीर लगाते हैं उनके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसके साथ ही परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है और हमेशा घर में खुशियों का माहौल बना रहता है ।