माघ पूर्णिमा शुक्रवार का बेहद शुभ संयोग बना। शास्त्र में बताया गया है पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे शुभ मानी जाती है। माघ पूर्णिमा शुक्रवार को शुभ संयोग में मनाई जा रही है । माघ पूर्णिमा का व्रत करने वाले लोग व्रत जारी रखेंगे। माघ पूर्णिमा का स्नान दान शनिवार को किया जाएगा। माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मैं आपको कुछ ऐसे असरदार उपाय बताते हैं जो आपको माँ लक्ष्मी की कृपा दिलवा सकते हैं।
माघ पूर्णिमा की तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए एक विशेष तिथि मानी गई है। माघ की पूर्णिमा की रात लगभग भगवान विष्णु सहित पूजा करें और रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाए। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्र्शन्न होकर उसके घर में निवास करने लगती है।
गुलाब के फूल का उपाय
माघ की पूर्णिमा के दिन सुबहमाँ लक्ष्मी के मंदिर में जाए और गुलाब के 11 फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन के लाभ के योग भी बनेंगे। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को सफेद मिष्ठान्न का भोग भी लगे।
पितरों को ऐसे करें प्र्शन्न
पूर्णिमा के दिन पितरों की तर्पण के लिए भी बहुत उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जल दान और अन्न दान,भूमि दान ,वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से से तृप्ति मिलती है। पति-पत्नी दोनों मिलकर ब्राह्मण को अपने घर आमंत्रित करें। भोजन कराये ऐसा करने से आपको अनंत फल की प्राप्ति होती है और आपके पितृ आपसे प्र्शन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
इन वस्तुओ का करे दान
माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथो के अनुसार इस दिन जरूरतमंदों को तेल ,कंबल ,कपास ,गुड ,घी ,मोदक जुत्ते फल ,अन्न आदि दान करना चाहिए । इसके साथ इस दिन गौ सेवा का महत्व बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से आपकी सभी पापों का अंत होता है और आपकी पुण्य में वृद्धि होती है।
सत्यनारायण भगवान की कथा
पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है। किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़ जाता है। शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा करें । धूप दीप नैवेध करें। भगवान सत्यनारायण की कथा सुने। इस कथा को सुनने से आपके घर से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है मां लक्ष्मी आपके घर में निवास करती है।