पिले दांतो को मोती सा चमका देंगे ये घरेलू उपाय ,यहां जाने उन उपायों के बारे मे

Saroj kanwar
2 Min Read

पीले दांत ना केवल आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं बल्कि आपकी ओरल हेल्थ को भी दर्शाते हैं। दांतों का पीलापन कई बार सही तरीके से साफ सफाई न करने और खाने पीने की गलत आदतों की वजह से होता है जिस वजह से दांतों पर पीले रंग की एक परत चढ़ जाती है जिसे टार्टर कहते हैं। असल में पीली परत से पहले दांतों को पीला बनाने का काम करती है ।

बता दें कि पहले तो यह पिले परत दांतो के ऊपर रहती है। लेकिन इसको सही समय पर साफ ना करे तो और मसूड़े की जड़ों में घुसने लग जाती है जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं। ज्यादा दिनों तक जमा गंदगी की वजह से पायरिया ,कैविटी ,दांतों में खून आना ,मसूड़े में दर्द होना ,सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू आने लगती है। दांतों का पीलापन हटाकर सफेद करने के लिए वैसे तो डेंटिस्ट के पास जाकर आपको इनका साफ कर सकते हैं।

लेकिन इसे पैसा भी खर्च होता और ध्यान न देने पर दांत फिर से पी लेने पड़ने लग जाते हैं। ऐसे में आपको हम कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बताएंगे।जो दांतो का पीलापन हटाने में आपकी मदद करते है।

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा होती है। बता दे की तुलसी आपके दांतों को सफेद करने में भी मदद कर सकती है। आप इनकी पत्तियों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और उसी से दांतों को ब्रश करें। तुलसी की हरी पत्तियों दांतो को मजबूत बनाकर उनको सफेद बनाने में मदद करती है। तुलसी पायरिया जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद करती है।

बबूल

दांतों को सफेद करने में बिल्कुल आपकी मदद कर सकता है। आयुर्वेद में बाबुल की टहनियों को डिस्पोजल टूथपेस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। बबूल में टेनिन पाया जाता है जो दांतों को सफेद बनाने मेंमदद करता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *