2 लाख के बजट में आती है ये शानदार बाइक्स ,देखे इन परफॉर्मेंस के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

बाजार में मस्कुलर और बड़ी दिखने वाली बाइक का क्रेज बढ़ रहा है। अगर आप भी इसी तरह की बाइक ढूंढ रहे हैं और 1.5 लाख से 2 लाख तक का बजट है तो हमने आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आये है हैं।

रॉयल एनफील्ड 350

यह 3 वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन में आती है। इस रोडस्टर बाइक में 349.34cc, BS6 सीसी bs6 इंजन आता है जो 20.2 bhp/27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है। इसमें सिंगल चैनल एब्स भी है इसकी कीमत 1.149 लाख रुपए से शुरू है।

टीवीएस रोनिन

यह काफी स्टाइलिश और मस्कुलर लगती है। बाइक 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आती है। इसका 225.9 सीसी ,bs6 इंजन ,20.1 bhp 19.93 nm आउटपुट देता है। इसमें डुएल चैनल एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम आता है। इसकी प्राइस 1.49 लाख रुपए से शुरू है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 2004 वी

इसका प्राइस 1.42 लाख रुपए से शुरू है। दो वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन में आने वाली इस बाइक में 200 सीसी , सिंगल सिलेंडर बाइक bs6 इंजन मिलता है जो 20 पॉइंट 54 bhp और 17 पॉइंट 25 nm का आउटपुट देता है। इसमें भी डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस मिलता है।

यामाहा आर15एस

यामाहा आर15एस का स्टार्ट प्राइस 1.65 लाख रुपए से है। यह 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में आती है। इसका 155 ccbs6-2.0 इंजन 18.6 psऔर 14.1 nm जनरेट करता है इसमें फ्रंट और रियरडिस्क ब्रेक है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *