नई कार खरीदते समय ग्राहक को सबसे पहले देखते हैं कि वह कितनी सेफ है। ऐसे में NCAP रेटिंग हमेशा अहम रोल प्ले करती है। इसके आलावा कार में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स भी ग्राहकों को सुरक्षित महसूस करते हैं। आज हम आपको उन कारों की लिस्ट लेकर आए जो सेफ्टी रेटिंग के हिसाब से सुरक्षित कार नहीं है। इन्हें क्रेश टेस्ट में 0 रेटिंग मिली है
मारुति वेगनआर
मारुति सुजुकी वैगन आर इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है और इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब ग्लोबल ncap टेस्ट रेटिंग की बात होती है तो ये काफी निराश करती नजर आती है। पिछले ग्लोबल ncap क्रैश टेस्ट में इस हैचबेक 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। वही इसने बाल सुरक्षा परीक्षणों में जीरो स्टार को स्कोर किया।
Citroen eC3
फ्रांसीसी ऑटो दिग्गजसिट्रोन की ec3 इलेक्ट्रिक हैचबेक ग्लोबल NCAP में जीरो स्टार स्कोर पाने वाली वाले भारत में बनी बहुत कम कारों में से एक है। वैश्विक सुरक्षा रेटिंग एजेंसी ने पिछले हफ्ते सिट्रोन ec3 का क्रेश टेस्ट रिजल्ट जारी किया और इसे काफी असुरक्षित कार बताया है। सिट्रोन ec3 को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 0 स्टार रेटिंग दी गई थी। वही बाल यात्री सुरक्षा को केवल एक स्टार मिला।
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड भारत में फ़्रांसिसी ऑटो दिग्गज की एंट्री लेवल हैचबेक है। यह देश में लॉन्च किए गए कार निर्माता में सबसे सफल और सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल में से एक है। हालांकि जब सुरक्षा की बात आती है तो क्विड ने भीGlobal NCAP क्रेश टेस्ट में निराश किया। इसे कार वयस्क और विकास के बाल सुरक्षा दोनों प्रशिक्षण में केवल 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग ही मिली है।