सभी लेटेस्ट सुविधाओं से लेकर राम रायगढ़ जबरदस्त परफॉर्मेंस वाली लग्जरी कार हर किसी की चाहत होती है। लेकिन आज हम आपको सिर्फ लग्जरी कार की नहीं ऐसे मॉडल से बात कर रहे है जो दुनिया के टॉप फाइव लग्जरी कारों की लिस्ट में आते हैं। उनके फीचर्स की लंबी लिस्ट सुनकर तो आपका सर तो चक्रायेगा ही साथ ही इनकी कीमत भी आपके होश उड़ा देगी। चलिए इसके बारे में बताते हैं।
बेंटले फ़्लाइंग स्पर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बेंटले फ्लाइंग स्पर है। यह भारत में मिलने वाले कॉन्टिनेंटल जीटी कूप के प्लेटफार्म पर बनाया गया है और इसकी कीमत 3.22 करोड़ से 3.41 करोड़ रुपए के बीच है। बेंटले फ्लाइंग स्पर एक 6 प्लग इन हाइब्रिड कार है जिसमें 4.0-लीटर V8, 6.0-लीटर W12 इंजन का विकल्प मिलता है । W 12 इंजन के साथ इस कार की टॉप स्पीड 207 मील प्रति घंटे की है।
मर्सिडीज एस-क्लास
मर्सिडीज़ की एस-क्लास की लग्जरी कार सेगमेंट में पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। भारत में इस कार की कीमत करीब 1.80 करोड रुपए है इसका S 500 4MATIC मैटिक वेरिएंट 3.0 लीटर वाले 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 429 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस दमदार इंजन के साथ यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
1.62 करोड़ रुपए की रेंज में आने वाले बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज दुनिया की 5 सबसे लग्जरी कारों की लिस्ट में शामिल है । यह कार 2,993 से 2,998 cc सीसी की इंजन की रेंज में आती है जिसमें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है।