बॉबी देओल के लिए साल 2023 जितना ब्लॉकबस्टर रहा उतना ही 2024 में होता दिख रहा है क्योंकि हाल ही में कंगूवा का टीजर और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद देखने को मिलेगी इसकी डिटेल सामने आयी है जिसके चलते बॉबी देओल की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसी बीच जूम टीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपनी फिल्म एनिमल की सफलता पर अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का रिएक्शन कैसा था इसके बारे में बताया।
मैं आपका बेटा हूं दीवाने नहीं होंगे तो क्या होंगे
ज़ूम टीवी से बात करते हुए बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें जो सराहना मिल रही थी उस पर उनके पिता की सबसे प्यारा रिएक्शन था। एक्टर ने कहा ,जब एनिमल रिलीज हुई तो और मैं घर आया तो मेरे पिताजी ने मुझसे कहा ,क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पसंद है ‘सब लोग तेरे दीवाने हो रहे हैं’ मैंने कहा पापा मैं आपका बेटा हूं दीवाने नहीं होंगे तो क्या होंगे ‘मेरे लिए यह बहुत खास पल था।
सभी ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन नहीं किया
फिल्म इंडस्ट्री के भाईचारे के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा ,भले ही सभी ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन नहीं किया ,लेकिन वह उनके प्यार के लिए आभारी है। बॉबी ने कहा इंडस्ट्री में बहुत सारे अच्छे लोग है ,जब एनिमल रिलीज हुई तो मुझे इंडस्ट्री से जो प्यार मिला बहुत खूबसूरत था। बहुत खास था। किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं थी ,मुझे लगता है कि हमारे इंडस्ट्री बहुत अद्भुत है। यह सिर्फ इतना है की कभी-कभी सोशल मीडिया इसे अलग बना देता है।
आपको बता दें की बॉबी देओल जल्दी साउथ एक्ट्रेस सूर्या के साथ फिल्म को ‘कांगुवा’ में नजर आने वाले हैं। वही फिल्म में विलेन’ उधीरन ‘के रोल में दिखेंगे जिस पर एक रिपोर्ट में एक्टर ने कहा , सूर्या के साथ करना काम करना मेरा हमेशा से सपना था। वह ऑसम है ,अमेजिंग एक्टर है। फिल्म में हम लड़ाई कर रहे थे ,लेकिन हमारे बीच भाईचारा बहुत था। उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स को बड़ा और बड़ा बनाने में हमारी मदद की। बता दे की कंगूवा का हाल ही में दमदार टीजर सामने आया था जिसमें बॉबी देओल और सूर्य के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। वही सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म की चर्चा सुनने को मिल रही है।