महिंद्रा xuv 3xo और टाटा नेक्सॉन के बीच है कड़ी टक्कर ,यहां जाने दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में

Saroj kanwar
4 Min Read

महिंद्रा की ओर से 29 अप्रैल 2024 को भारतीय मार्केट में xuv300 को लांच किया गया है। कंपनी की इस एसयूवी का मार्केट में टाटा नेक्सॉन के साथ सीधा मुकाबला होगा। हम इस खबर में आपको बताते हैं यह दोनों suv में कौन सी एसयूवी लंबाई ,चौड़ाई , इंजन और फीचर्स के मामले में बेहतर है।

कितनी है लंबाई चौड़ाई महिंद्रा xuv300 की

कंपनी की ओर से ₹390 एमएम की लंबाई के साथ लांच किया गया है वहीं इसकी चौड़ाई 18 21 म ऊंचाई 1647 MM है इसका व्हील बेस 2600 mm है। एसयूवी में 42 लीटर का मोटर टैंक मिल रहा है। पेट्रोल टैंक मिल रहा है और इसमें सामान रखने के लिए 364 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है। वहीं टाटा नेक्सॉन को कंपनी 3995 एमएम की लंबाई ,1804 एमएम की चौड़ाई और 1620 mm की ऊंचाई और 2498 एमएम के व्हीलबेस के साथ ऑफर करती है। इसमें 44 लीटर का फ्यूल टैंक और 382 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।

इंजन है कितना दमदार

दोनों ही कंपनियों की ओर से अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प दिए जाते हैं। महिंद्रा की ओर से xuv300 में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो 3 सिलेंडर टर्बो गाडी इंजन का विकल्प दिया जाता है। इसके सामान्य 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क भी मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो tgdi इंजन 131 हॉर्स पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉक मिलता है जबकि टाटा नेक्शन में कंपनी 1 पॉइंट 2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो इंजन देती है जिससे suv को 120 हॉर्स पावर और 17 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। महिंद्रा अपनी नई एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दे रही है जबकि टाटा नेक्शन में पांच स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड mt और 7 स्पीड DCT का विकल्प देता है।

यहां जाने फीचर्स के बारे में

महिंद्रा की ओर सेxuv300 में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स का ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इसमें पैनारोमिक सनरूफ ,स्टैंडर्ड ,एयरबैग चारो पहियों डिस्क ब्रेक ,35 सेफ्टी फीचर्स ,360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर ,ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग ,इंटरएक्टिव पार्किंग गाइडेंस ,ट्रिप समृ , रिमोट व्हीकल कंट्रोल ,अलेक्सा बिल्ट इन ,व्हीकल स्टेटस मॉनिटरिंग और इन होम अलेक्सा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं टाटा नेक्सन की कंपनी की ओर से एलईडी लाइट , ड्यूल टोन रूफ , 6 एयरबैग्स इ कॉल ,बी कॉल ,360 डिग्री कैमरा ,फ्रंट पार्किंग सेंसर ,ब्लाइंड व्यू मॉनिटर , ईएसपी, टीपीएमएस, रेन सेंसिंग वाइपर, कॉर्निंग फंक्शन के साथ फोग लैंप ,26.3 सेमि इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

महिंद्रा xuv300 की कंपनी की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत पर 7.49 लाख रुपए एक शोरूम कीमतपर लाया गया है। इसके टॉप वैरियंट शोरूम कीमत 15 पॉइंट 49 लाख रुपए है। टाटा नेक्सॉन एसयूवी कीशुरूआती शोरूम कीमत 8.15 लाख इसके टॉप वैरियंट के 15 पॉइंट 60 लाख रुपये एक शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *