7 वे वेतन आयोग के बाद अब हरियाणा सरकार ने 5 पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत कार्यरत सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को डीए का तोहफा दिया है । नए साल से पहले नायब सिंह सैनी सरकार ने 6 वे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों को पेंशन में DA में 7 प्रतिशत और पांचवे वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी और पेंशनर्स का DA 12% बढ़ा दिया।
नई दरे 1 जुलाई 2014 से लागू होंगी ऐसे में जुलाई सितंबर महीने का एरियर मिलेगा
नई दरे 1 जुलाई 2014 से लागू होंगी ऐसे में जुलाई सितंबर महीने का एरियर मिलेगा। 7 फ़ीसदी वृद्धि के साथ छठे वेतन में आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 249 प्रतिशत की बजाय 246 प्रतिशत da मिलेगा। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 12 प्रतिशत बढ़ा है ! इन्हें अब 443 प्रतिशत की बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
नवंबर के वेतन में पेंशन में बढ़ा हुआ DA शामिल होगा
नई दरे जुलाई 2024 से लागु होगी ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स को जुलाई से बढ़े हुए DA के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। जुलाई -सितंबर तक कुल 4 महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन पेंशन के साथ दिया जाएगा जबकि अगले महीने मिलने वाले नवंबर के वेतन में पेंशन में बढ़ा हुआ DA शामिल होगा। हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं ।
इन कर्मचारियों का पहले ही बढ़ चुका DA
गौरतलब है कि अक्टूबर में हरियाणा सरकार ने 7वें वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनर्स का 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया है ! जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% पहुंच गया ह। नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू हुई है। ऐसे में जुलाई से सितंबर महीने का बकाया एरियर दिसंबर में दिया जाएगा ।
हालांकि बढ़ा हुआ डीए नवंबर की सैलरी में अक्टूबर अंत में ही जारी कर दिया गया है । इस वृद्धि के बाद अगर किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक मूल वेतन 50 हजार रुपये है । तो डीए में 3% की बढ़ोतरी होने पर उसे 1500 रुपये अब अतिरिक्त मिलेंगे।