सड़क पर वाहन चलाते समय कई बातों ध्यान रखना चाहिए वरना यह आपके लिए परेशानी कारण बन सकता है। गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक रूल्स के साथ अपने साथ सड़क से गुजरे लोगों की सुरक्षा के ध्यान रखना भी ड्राइवर कीजिम्मेदारी होती है। लेकिन कई बार कुछ लोग जल्दबाजी और शॉर्टकट के चक्कर में अपने हिसाब से दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी कर देते हैं।
सारी गाड़ियों को भी बगल से जाने की सलाह दे डालता है
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खिंच रहा है जिसमें स्कूटी सवार रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाते हुए भी सड़क पर दादागिरी करने लगता है। इसी बीच एक फौजी अपनी गाडी से उतरकर ऐसा सबक सिखाता है कि वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। वायरस हो रहे इस वीडियो में एक शख्स गलत लें में ड्राइविंग करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद कुछ ऐसा बवाल मच गया। वीडियो में देख सकते हैं गलत लेन में आने बावजूद भी इलेक्ट्रिक स्कूटी का सवार शख्स खुलकर दादागिरी पर उतर आता है। सामनेसे आ रही सारी गाड़ियों को भी बगल से जाने की सलाह दे डालता है।
@ThePlacardGuy नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है
यह होता देखकर बांयी लेन में ट्रक ड्राइव कर रहे जवान को गुस्सा आ जाता है जिसके बाद अपनी गाड़ी उतर लापरवाह स्कूटर वाले को पहले दो तमाचे लगा था फिर ट्रक से डंडा भी निकालता है इसी बीच वहां ट्रैफिक पुलिस भी जवान भी पहुंच जाती है और इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो में देखने को सोशल मिडिया यूजर्स ने ने इस कार्यवाही को सही बताया। X पर इस वीडियो को @ThePlacardGuy नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है।
वीडियो को शेयर करते हुए केप्शन दिया की , संतोषजनक रोड रेज संस्करण वीडियो । 40 सेकंड के इस वीडियो 450000 से ज्यादा वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा ,’लोगों को सड़क मेरे बाप की है ‘ मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है। वास्तव में इन बेवकुफो के लिए इस उपचार की जरूरत है। दूसरे यूजर ने लिखा , सबक सिखाने का अच्छा तरीका है ।