देश में कारो की बिक्री कुछ समय से लगातार बढ़ रही है। फरवरी में तो कारों की बिक्री रिकॉर्ड ही बना बना दिया। उस पर भी मजेदार बात यह है की लग्जरी कारों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके एक रोचक तथ्य सामने आया है कि फॉर्च्यूनर ,ऑडी ,बीएमडब्ल्यू की कुछ कार की कीमत है तो एक समान है लेकिन बिक्री में जमीन आसमान का अंतर दिखता है। फॉर्च्यूनर की बिक्री के मुकाबले समान कीमत वाली की बकिरी आधी भी नहीं है।
भारतीय उतनी ही कीमत देकर ऑडियो खरीदने की वजह फॉर्च्यूनर लेना ज्यादा पसंद करते हैं
ऐसे में सवाल उठता है की आखिर ऐसा क्या कारण है की भारतीय उतनी ही कीमत देकर ऑडियो खरीदने की वजह फॉर्च्यूनर लेना ज्यादा पसंद करते हैं। बिक्री के आंकड़े से साफ पता चलता है कि भारतीय खरीदारों की पहली पसंद फॉर्च्यूनर है जबकि ऑडी और बीएमडब्ल्यू का नंबर काफी बाद में आता है। साल 2023 की बात करें तो जुलाई से दिसंबर के बीच 6 महीना में फॉर्च्यूनर की 16277 कारे बिकी है इसका मुकाबला ऑडी ने 2023 में पूरे साल में सिर्फ 7931 कारे ही बेचीं है जबकि बीएमडब्ल्यू ने इस दौरान भारतीय मार्केट में कुल 22 हजार 940 कारो की बिक्री की है।
अगर हम तीनों कारों की कीमत की बातकरे तो ज्यादा अंतर नहीं दिखता है। टोयोटा फर्नीचरGRS 4X4 Diesel AT दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 60,66,028 रुपए है तो Audi Q3 Sportback में दिल्ली में ऑन रोड कीमत 62 पॉइंट 90 लाख रुपए इसी तरह BMW X1 का दिल्ली में 56 पॉइंट 31 लाख रुपए में घर ले जा सकते हैं। जाहिर है इन तीनों कारों की कीमत में कोई विशेष अंतर नहीं है। लेकिन बिक्री बिलकुल उल्ट है।
आखिर बिक्री में क्यों है इतना अंतर
फॉर्च्यूनर के मुकाबले ऑडीऔर बीएमडब्ल्यू कारों की बिक्री में आये तर को खोजने के लिए कुछ तथ्य साफ नजर आए। हमने सिर्फ दो मानकों पर ही इन तीनो कारो का ही विश्लेषण किया तो सारा का सारा मामला साफ हो गया। एक तो सर्विस और दूसरे टायर की कीमत में आकलन भर से पूरी तस्वीर साफ हो जाती है और भारतीयों का मोहभंग का कारण भी पता चल जाता है।
तीनो की सर्विस कोस्ट
सबसे पहले बात करते तीनों कारण की सर्विस कॉस्ट की। भारतीय खरीददार लेते समय इसकी सालाना सर्विस कोस्ट पर भी बारीकी से नजर देखकर इस मामले में फॉर्च्यूनर बाकी दोनों कारों के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है। तीनों कारे कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिका ,फॉर्च्यूनर की पहली सर्विस स्टेशन 10 हजार किलोमीटर पर होती है जो फ्री होती है यानि पहले की सर्विस पहले साल की सर्विस पर कस्टमर की कोई पैसा नहीं खर्च करना पड़ता। वही कंपनी का दावा है कि 5 साल की कुल सर्विस कॉस्ट 31722 रुपए तक आती है ।
इसके मुकाबले ऑडी की सर्विस कॉस्ट को देखते हैं तो कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक इसकी सालाना सर्विस कॉस्ट 20 से 30000 रुपए आता है यानी 5 साल में आप एक से डेढ़ लाख रुपये सर्विस पर खर्च करेंगे। दूसरी और बीएमडब्ल्यू की सर्विस कॉस्ट भी हर बार 25000 रुपए आएंगे। इसका मतलब है कि 5 साल में आप काम से कम ₹100000 सर्विस पर खर्च करेंगे। मामला साफ़ है अगर भारतीय हो 17000 से ₹100000 तक की बचत में ही सर्विस हो जाती है।
टायर की कीमत में भी अंतर
दूसरा मानक हमने इन तीन कारो के टायरों को लिया हैं मान ले की साल 2 साल में किसी वजह से आपके टायर खराब हो गए और उन्हें बदलने की नौबत आ गयी तो तीनो कारो में कितना अंतर् आएगा। बात फॉर्च्यूनर की करे ₹12000 में इसके टॉप क्वालिटी के टायर मिल जाएंगे। दूसरे ऑडी Q3 की बात करें तो इसे टायर की शुरुआत 7,550 रुपये से होत है और 27,590 तक जाती है , यानी टॉप क्वालिटी के टायर ₹20000 से ऊपर ही मिलेंगे। यही हालत बीएमडब्ल्यू की है जिसकी शुरुआत 12000 से होती है और 30000 तक जाती है। चारों टायर बदलने से 60 से 80 हजार तक का अंतर आ जाएगा।