ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दुनिया में अजब गजब रीती रिवाज और लोगों की कमी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन के एक हिस्से में जहाँ जा होने वाली दुल्हन को शादी से एक महीना पहले रोजाना 1 घंटे रोना पड़ता है। वही बोर्नियो के एक इलाके में शादी वाले दिन लड़का लड़की का बाथरूम जाने तक की इजाजत नहीं होती। सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन हम कहे की भारत भी अजब गजब परंपरा के मामले में अछूता नहीं है तो आप क्या कहेंगे।
भारत में परंपराओं के मामले में अछूता नहीं है तो अब क्या कहेंगे।
दरअसल भारत की बिहार राज्य में एक ऐसा गांव है जहां सूर्य उदय से पहले ही लोग पूरे गांव का चक्कर लगाते हैं। आमतौर पर जहां लोग अपने दिन की शुरुआत दैनिक दिनचर्या से करते हैं तो वहीं बिहार राज्य में एक ऐसा गांव जहाँ सूर्योदय से पहले लोग पूरे गांव का चक्कर लगाते हैं । आमतौर पर अपने दिन की शुरुआतदैनिक दिनचर्या से करते हैं। वहीं बिहार के गांव में लोग सुबह नींद खुलते ही गांव का चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं।
गांव में सुख शांति और समृद्धि कायम करना है
सूर्य निकलने के साथ ही गांव वालों का यह काम शुरू हो जाता है हालाँकि सिलसिला कोई एक दिन दो दिनों का नहीं बल्कि पिछले 1 साल से चला आ रहा है। दरअसल एकयह सारा मामला बिहार में जमुई जिला खैरा प्रखंड में घनबेरिया गांव का है इस गांव में लोग सुबह 4:00 उठते है इसके बाद में रोजाना गांव का चक्कर लगाते हैं। अपनी साइकिल पर लाउडस्पीकर लगाकर मंत्रो का जाप कर भजन करते हैं । इस गांव की अनोखी परंपरा पिछले 1 साल से चले जा रही है। हालांकि ऐसा करने के पीछे उद्देश्य गांव में सुख शांति और समृद्धि कायम करना है।