सरकार किसानों के लिए चलाती हैं ये 5 लाभकारी योजना, जल्दी जानें इनके बारे में

Saroj kanwar
3 Min Read

सरकार ने किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चला रखी हैं, जिनका फायदा किसानों को मिल रहा है। आज हम यहां कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसानों के बहुत लाभकारी हैं। आइए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं।

किसानों के लिए सरकार द्वारा सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये किस्त दी जाती है। ये 2000 रुपये किस्त साल में तीन बार दी जाती है। इस हिसाब से सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। आइए आपको कुछ और योजनाओं के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- How to link mobile number with Aadhaar card? Know the easy way

पीएम किसान मानधन योजना

सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम मानधन योजना चलाई जा रही है। इस योजना में कुछ पैसे जमा करके 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलती है। इसमें खाता खुलवाकर कर महीने 55 से 200 रुपये जमा करने होते हैं।  इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी किसानों की मदद के लिए शुरू की गई है। इस योजना के जरिए किसानों को फसल का नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाता है। इसमें 2 से 5 फीसदी तक प्रीमियम देना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भी किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया है। किसान किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। अभी सरकार ने 3 लाख की लिमिट को 5 लाख रुपये तक कर दिया है। किसानों को लोन पर 4 फीसदी तक ब्याज देना होता है।

पीएम कुसुम योजना

सरकार ने पीएम कुसुम योजना को भी किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत किसानों की कृषि करने में मदद करने के लिए  सब्सिडी पर सोलर पंप व अन्य सिंचाई उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। किसान सोलर पंप लगाकर अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं। किसानों को 30 फीसदी तक बैंक से लोन मिल जाता है और 60 फीसदी तक सरकार से सब्सिडी मिलती है। लगभग 10 फीसदी तक किसानों को खुद खर्च करना पड़ता है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों की दादा करती है। इस योजना के जरिए सब्सिडी पर सिंचाई उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। सरकार माइक्रो इरिगेशन स्कीम के तहत छोटे व सीमांत किसानों को 55 फीसदी सब्सिडी देती है। वहीं कुछ अन्य किसानों को 45 फीसदी तक सब्सिडी देती है। किसानों के खाते में पैसा DBT के जरिए भेजा जाता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *