सरकार दे रही है किसानो को इन कृषि यंत्रो पर भारी सब्सिडी ,ऐसा उठा सकते है किसान इस योजना का लाभ

Saroj kanwar
5 Min Read

खरीफ फसलों की बुआई का सीजन आने वाला है और और किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए सिंचाई यंत्रो व उपकरणों की आवश्यकता होगी। इसी बात को ध्यान में रखते राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सिंचाई यंत्रों उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है। सिंचाई के विभिन्न योजनाओं के तहत स्प्रिंग कलर ,ड्रिप सिंचाई पंप सेट व पाइपलाइन सेट पर सब्सिडी दी जा रही है।

योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों पर 40 से 55% तक की सब्सिडी दी जाएगी

खास बात यह है की योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई यंत्रों पर 40 से 55% तक की सब्सिडी दी जाएगी। प्रदेश की कृषि विभाग की ओर से इसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य जारी कर दिए हैं। इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य के इच्छुक किसान जो सब्सिडी पर स्प्रिंग कलर ,ड्रिप सिंचाई ,पंप सेट व पाइपलाइन सेट लेना चाहते हैं वह इसके लिए 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र में राज्य सरकार या अलग-अलग योजनाएं के तहत यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।

यह योजनाए इस प्रकार से हैं

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिंचाई सिस्टम
राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन- स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत), पाइप लाइन सेट
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत), रेनगन सिस्टम
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)
बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल या विद्युत)

मिलेगी कितनो सब्सिडी

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत से यंत्रों सिंचाई पर किसान वर्ग और जोट श्रेणी के आधार पर अलग-अलग सब्सिडी देने का प्रावधान है जो 40 से 55% तक है। राज्य की जो किसान सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान एक कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर की सहायता से सिंचाई यंत्र की लागत से अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के जो किसान सब्सिडी यंत्र या उपकरण लेना चाहते हैं उन्हें आवेदन के समय लॉटरी में चयन के बाद फील्ड अधिकारी द्वारा सत्यापन के समय कुछ दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा। दस्तावेज इस प्रकार से है।
आवेदक किसान आधार कार्ड की कॉपी
बैंक पासबुक के प्रथम पेज कॉपी
B1 की कॉपी
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र

यदि आप मध्य प्रदेश के किस है तो उपरोक्त सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान को एक कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो किसान पहले पोर्टल पर पंजीकृत हुए आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। वहीं नए किसानो को आवेदन से पहले बायोमेट्रिक आधार पर ऑपरेटिंग ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन करना आवश्यक होगा जो किसान खुद आवेदन करने में असमर्थ है। वह अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन या सीएससी के केंद्र के माध्यम से आवेदनकर सकते हैं । योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी या अपने ब्लॉक या जिले की कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक


योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://farmer.mpdage.org/Home/Index
योजना में आवेदन हेतु लिंक- https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification
योजना से संबंधित ई-मेल आई व टोल फ्री नंबर- dbtagrisupport@crispindia.com (सिंचाई यंत्रो के लिए)
दूरभाष नंबर : 0755-4935001, वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *