दिल्ली और मेरठ के बाद अब हरियाणा में भी हाई स्पीड नमो भारत का ट्रेन से जुड़ने जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना का मंजूरी दे दी है। 34000 करोड रुपए की लागत से बनने इस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट हरियाणा के लाखों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। इस ट्रेन के शुरू होते ही दिल्ली की धारूहेड़ा का सफर काफी आसान और तेज हो जाएगा। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम मंजूरी के लिए शहरी में आवास मंत्रालय के पास भेजा गया है।
इस परी योजना के तहत दिल्ली की काले खां से लेकर हरियाणा हरियाणा की धारूहेड़ा तक रैपिड ट्रेन कोरोडोर तैयार किया जाएगा। दिल्ली से गुरुग्राम होती हुए ट्रेन धारूहेड़ा तक पहुंचेगी। इससे न केवल दिल्ली और गुरुग्राम की यात्रियों को फायदा होगा बल्कि धारूहेड़ा रेवाड़ी के पास पास के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हजारों लोगोंका भी सफर आसान हो जाएगा ।
हरियाणा में बनेगी 9 आधुनिक स्टेशन
इस योजना की तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के लिएकुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन होंगे साइबर सिटी ,इफको चौक, राजीव चौक ,हीरो होंडा चौक ,मानेसर ,पंच गांव ,बिलासपुर और धारूहेड़ा। इन स्टेशनों को इस तरह डिजाइन किया जाएगा ताकि यात्रियों को मेट्रो लोकल ट्रेनों से बेहतर इंटरकनेक्ट मिल सके।
एक चरण में पूरा होगा निर्माण दिल्ली
दिल्ली-धारूहेड़ा कॉरिडोर का निर्माण एक ही चरण में किया जाएगा। खास बात यह है कि इस रूट पर चार बड़े स्टेशन राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर – भूमिगत बनाये जाएंगे। इससे गुरुग्राम शहर में ट्रेफिक और कनेक्टिविटी दोनों का समाधान निकलेगा। वही बाकी स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे ताकि शहर के मौजूदा सड़क व्यवस्था पर असर न पड़े।
ऑफर होगा और तेज और आसान
नमो ट्रेन की शुरुआती दिल्ली से धारूहेड़ा तक का सफर मात्र कुछ मिनट में पूरा किया जाएगा। इस ट्रेन की स्पीड करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें दिल्ली एनसीआर के अंदर बेहतर और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। इस रुट पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को ट्रैफिक जाम और सड़क पर घंटो बिताने से निजात मिलेगी।
एनसीआर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगी मजबूती
इस योजना से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम और मजबूत होगा मेट्रो बस और लोकल ट्रेनों के साथ यह ट्रेन यात्रियों को एक तेज और सुगम विकप देगी। नमो भारत के ट्रेन का संचालन सड़क यातायात का दबाव कम होगा जिसे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी जिससे प्रदूषण नियंत्रम में मदद मिलेगी।
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद काम शुरू
इस परियोजना की जरूरी भूमि का इंतजाम पहले ही कर लिया गया है।अब केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। जैसे ही शहरी विकास आवास मंत्रालय की मंजूरी मिलेगी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है की कोशिश है कि इस प्रोजेक्ट पर 2025 से पहले काम शुरू हो जाये ताकि कि समय सीमा में ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सके।