भारत की इन ग्रीन एनर्जी कंपनियों को सरकार ने दिया ‘नवरत्न’ का दर्जा, क्या शेयर से मिलेगा मुनाफा?

Saroj kanwar
2 Min Read

30 अगस्त 2024 को वीकली क्लोजिंग पर भारतीय शेयर मार्केट इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स में काफी इंक्रीमेंट देखने देखा गया है। इसमें केंद्र सरकार ने कुछ बड़ी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया है। इस इस कंपनियों के शहर में काफी फ्लक्चुएशन देखने को मिला है। भारत में सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के एंटरप्राइज को कई क्राइटेरिया को कई क्राइटेरिया के आधार पर तीन कैटेगरी में क्लासिफाई किया गया है। महारत्न ,नवरत्न और मिनी रत्न।

30 अगस्त 2024 को भारत सरकार ने नई कम्पनियो को नवरत्न का दर्जा दिया। इसमें NHPC, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया और SJVN जैसी कंपनियां शामिल हैं। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कंपनियों को बढ़ावा देने काअप्रूवल दिया है।

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI)

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के अंडर एक सरकारी कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने 13035 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 426 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है। अपनी कई प्रोजेक्ट और बड़ी ऑर्डर बुक के कारण यह कंपनी का इन्वेस्टर्स के बीच इन्वेस्टमेंट का अवसर ऑफर करती है।

NHPC

NHPC भारत की लीडिंग हाइड्रोकेटिंग जेनरेटिंग करने वाली कम्पनी है जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 6,434 मेगावाट है। वीकली क्लोजिंग के दिन शेयर ₹95.49 पर ओपन हुआ। वह 97 पॉइंट 15 पर क्लोज हुआ यह इसके पिछले क्लोजिंग से2.24%परसेंट की ग्रोथ को दर्शाता है। कंपनी के शेयर ने एक साल में 93.53 परसेंट की शानदार ग्रुप दिखाई है।

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया भारत की लीडिंग टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। वीकली क्लोजिंग केदिन शेयर 493 रूपये में ओपन हुआ। कुछ इनिशियल गेन की बात शेयर में डिक्लाइन देखा गया और 490 रूपये पर क्लोज हुआ। यह शेयर प्राइस इसकी पिछले क्लोजिंग प्राइस में 0.42 की परसेंट की डिक्लाइन को दर्शाता है। पिछले 1 साल में शेयर 134.6% की शानदार रिटर्न दिखाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *