Ladli Behna Yojana. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों के लिए ऐसी जबरदस्त योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं पर अच्छा खासा ध्यान दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘लाडली बहना’ (Ladli Behna Yojana) योजना अब रंग ला रही है। इस योजना के तहत लाखों महिलाएं जुड़ चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए इसमें लाभ बड़े लाभ की घोषणा कर दी है। जिससे इस साल के दीपावली के बाद 1,500 रुपये की मासिक मदद मिलेगी, मौजूदा समय में यह 1,250 रुपये है।
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के बताए ऑकड़ों के अनुसार Ladli Behna Yojana में अभी तक 1.27 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है, जिससे अगर आप भी एमपी राज्य के निवासी है, तो यह लाभ आप को खाते में मिल रहा है। सरकार Ladli Behna Yojana में लाभ की रकम लगातार बढ़ा रही है, जिससे यहां पर जल्द ही 1500 रुपए हर महीने महिलाओं को मिलने लगेगें।
रक्षाबंधन पर मिलेगें 250 रुपये अतिरिक्त
हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार की प्रमुख ‘लाडली बहना’ योजना की 1.27 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को दीपावली के बाद 1,500 रुपये मिलेगें, तो वही सीएम ने आगे रहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए 27,147 करोड़ रुपये का विशेष बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ रुपये शामिल हैं।
सीएम यादव ने एक महिला सशक्तीकरण और आदिवासी गौरव सम्मेलन में कहा कि इस के लाभार्थियों को 1,250 रुपये और रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। दीपावली के बाद मासिक लाभ बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना में ऐसे चेक करें लाभ
अगर आपको लाडली बहना योजना के मिल रहा लाभ चेक करना है, तो इस तरीके से चेक कर सकते हैं,
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां पर मौजूद ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब सामने एक खुल जाएगा, जिसमें आप अपना समग्र आईडी या पंजीकरण क्रमांक भरें।
- इसके बाद में कैप्चा कोड डालें और OTP को वेरिफाई करना है।
- यहां पर स्क्रीन पर बैंक खाते में जमा राशि की जानकारी दिख जाएगी।
लाडली बहना योजना के लिए योग्यता
- आवेदन करने वाली महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
- योजना के लिए महिलाओं को विवाहित होना चाहिए, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला भी आवेदन कर सकती है।
- इस स्कीम में आवेदन करने वाली महिलाओं को 21 से 60 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।
- लाडली बहना के लिए आवेदक केवल गरीब या मध्यमवर्ग की महिला हो सकती है।
- इस योजना एमपी स्थानीय निवासी सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की महिलाएं लाभ के हकदार है। आवेदक महिला केपरिवारों की कुल स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक ना हो।