टीम इंडिया के नए कोच की सेलेरी की चर्चा ने सोशल मिडिया में पकड़ा जोर ,यहां जाने कितने मिलते है राहुल द्रविड़ को

Saroj kanwar
3 Min Read

टीम इंडिया धीरे-धीरे T20 विश्व कप की ओर बढ़ रही है तो इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी साल जुलाई से लेकर अगले साढ़े तीन साल के लिए कोच नए कोच पद के लिए आवेदन जारी कर दिया है। और यह चर्चा का विषय है क्योंकि बोर्ड में पहली बार इतनी लंबी अवधि के लिए आवेदन जारी किया है। तो बड़ी संख्या में स्पोर्ट स्टाफ के सदस्यों के लिए भी एप्लीकेशन मंगवाई गयी है।

दुनिया का सबसे धनी बोर्ड कोच को मनचाही रकम देने में बिल्कुल नहीं हिचकिचायेगा

बहरहाल फेन्स ने अभी से अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। कुछ कह रहे हैं कि वी वी एस लक्ष्मण हो सकते है वही एक वर्ग का मानना है की इस बार विदेशी कोच को जिम्मेदारी मिलेगी ।

यहां पर ये भी चर्चा है कि हेड कोच का सालाना वेतन कितना होता जाएगा । जाहिर है जब हेड कोच की जिम्मेदारी तीनों ही फॉर्मेट में एक विश्व स्तरीय टीम बनाने के लिए की गई है तो साफ है कि दुनिया का सबसे धनी बोर्ड कोच को मनचाही रकम देने में बिल्कुल नहीं हिचकिचायेगा हिचकिचाना भी नहीं चाहिए।

सालाना 15 करोड़ रुपए तक की सैलरी ऑफर कर सकता है

बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञापन में नए कोच को वेतन की शर्त पर लिखा है , यह बातचीत ,योग्यता और अनुभव के हिसाब से होगा। कुल मिलाकर जैसा चेहरा और अनुभव होगा रकम भी वैसी हो होगी। वैसे अगर कोचों के पिछले वेतन और जानकारों की माने तो ,नए हेड कोच को bicci सालाना 15 करोड़ रुपए तक की सैलरी ऑफर कर सकता है।

द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले T20 विश्व कप तक है

पूर्व ऑलराउंडर शास्त्री जब साल 2017 में टीम इंडिया की हेड कोच बने थे बीसीसीआई ने उनकी कमेंट्री से मिलने वाली रकम की भी पूर्ति की थी और सूत्रों के हवाले से इससे पहले इससे अलग पूर्व हेड कोच को सालाना 8 करोड़ रुपए बीसीसीआई मिलते थे जो इस समय के हिसाब से बढ़ते हुए 10 करोड़ को पार कर गई।


वहीं राहुल द्रविड़ की नियुक्ति के समय दिग्गज बल्लेबाज को सालाना 10 करोड़ रुपए का वेतन मिलता था। द्रविड़ को साल 2021 में 2 साल का अनुबंध किया गया था फिर पिछले साल 2023 में विश्व कप की टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद द्रविड़ के करार कुछ महीने के लिए बढ़ा दिया था द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले T20 विश्व कप तक है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *