सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लिए भी कई प्रकार के लाभकारी योजना चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कुछ समय पहले चर्चा थी कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद नए सीएम मोहन यादव इस योजना को बंद कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
नौवीं किस्त जारी करने की तारीख घोषणा भी कर शुरू कर दी है
हाल ही में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहन बेटी के कल्याण के लिए जारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। प्रदेश की बहनों को लाडली बहन योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहन योजना की नौवीं किस्त जारी करने की तारीख घोषणा भी कर शुरू कर दी है।
लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को अब तक आठ क़िस्त मिल चुकी है
बता दे की लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को अब तक आठ क़िस्त मिल चुकी है और नंवी किस्त का सभी को इंतजार है। सीएम ने कहा ,लाडली बहन योजना के मार्च में दी जाने वाली नौवीं क़िस्त 1 मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ,मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं ,जनता का मुख्य सेवक मानता हूं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बालाघाट में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ रुपए की लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिंदुस्तान टाइम्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया तथा बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने विभिन्न योजनाओं की हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किया।
अंतिम सूची में यानी फाइनल सूची में अपने नाम की जांच अवश्य करवानी चाहिए
प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले कुछ महीने पहले शुरू हुई लाड़ली बहन योजना की तहत अब तक बहनों को 8 किस्त मिल चुकी है और नवीं किस्त की तारीख की भी घोषित कर दी गई है ऐसे में प्रदेश की पात्र बहनों को योजना की नौवीं क़िस्त के लिए लिस्ट में अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। क्योंकिअपात्र महिलाओं के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। प्रदेश की योजना के लिए पात्रता रखने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। यदि आप लाडली बहन योजना का लाभ ले रही है तो आपको इस योजना के तहत तैयार की गई अंतिम सूची में यानी फाइनल सूची में अपने नाम की जांच अवश्य करवानी चाहिए।
लाड़ली बहन योजना की लिस्ट में होगा तो आपको पैसा मिलेगा
यदि पर आपका नाम लाड़ली बहन योजना की लिस्ट में होगा तो आपको पैसा मिलेगा। लाडली बहन योजना के लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। यहां लाडली बहाना योजना की शुरुआत के लाभार्थी महिलाओं की संख्या 1.31 करोड़ थी । लेकिन आठवीं क़िस्त के दौरान लभतियो की संख्या 1.29 करोड़ हो गयी।
ऐसे में सवाल उठता है कितनी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम क्यों हटाए गए हैं। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कई महिलाओं ने इस योजना का परित्याग किया है। कई महिलाओं ने नाम इसलिए हटा लिए हैं कि कि वह पहले से ऐसी ही किसी योजना का लाभ ले रही थी। वही डीबीटी में गड़बड़ी को भी इसका कारण बताया जा रहा है । समें देखना है कि इस बार प्रदेश की कितनी महिलाओं को लाडली बहन योजना की नौंवी क़िस्त प्राप्त होती है।